केंद्र सरकार के कर्मियों को एक गुड न्यूज मिलने वाली है और उनका लंबे समय का इंतजार भी समाप्त होने वाला है। दरअसल जुलाई 2024 से लागू हो रहे महंगाई भत्ते (DA) की तारीख तय हो चुकी है और सितंबर के आखिर में इसको लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक, महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की वृद्धि के अनुमान है और इसके फायदे सीधे तौर पर केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को मिलने वाला है।
सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में वृद्धि का निर्णय AICPI-IW सूचकांक के अंको को आधार बनाया जाएगा। जनवरी से जून 2024 के AICPI अंक के मुताबिक, जून में सूचकांक 1.5 प्वाइंट बढ़ा है। इस हिसाब से DA की कैलकुलेशन में 3 फीसदी की वृद्धि स्पष्ट दिखती है। इस तरह से यह साल केंद्रीय कर्मियों को बड़ी खुशी देकर जाने वाला है।
DA में 3 फीसदी की वृद्धि
AICPI सूचकांक के जनवरी से जून महीने के आंकड़े स्पष्ट कर चुके है कि इस बार के महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि देखने को मिलेगी। जून 2024 का आंकड़ा देखे तो यह AICPI सूचकांक 141.4 अंकों पर आया है जोकि मई महीने तक 139.9 पर था। यह साफ करता है कि केंद्र सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ने वाला है।
DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा
बढ़े हुए महंगाई भत्ते को लेकर आधिकारिक घोषणा सितंबर के आखिरी हफ्ते में हो सकती है। इसकी पेमेंट अक्टूबर के वेतन के साथ हो सकती है। इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर के बकाए भी जुड़ेंगे।
DA वृद्धि के साथ एरियर की पेमेंट
बकाए की पेमेंट के अंतर्गत केंद्र सरकार की कर्मियों और पेंशनभोगियों को 3 माह का DA एरियर मिलने वाला है। अब तक 50 फीसदी DA की पेमेंट हो रही थी जोकि वृद्धि के साथ 53 फीसदी कर देंगे। यह 3 फीसदी का अंतर एरियर की तरह से पेमेंट करेंगे। केंद्र सरकार के कर्मियों को आइए बढ़ी राहत मिलने वाली है चूंकि हर दिन बढ़ रही महंगाई से DA की वृद्धि उनका वित्तीय बोझ कम करेगी।
झारखंड के कर्मियों को खुशखबरी
झारखंड के कर्मियों को 6वे वेतन आयोग में 230 फीसदी DA मिल रहा था। अब काफी इंतजार के बाद उनको अच्छी न्यूज मिल रही है। प्रदेश सरकार ने कर्मियों के DA इन वृद्धि का फैसला लिया है। 29 अगस्त में मंत्रिमंडल की बैठक हुई थी जिसमे काफी प्रपोजल के साथ ही DA वृद्धि पर मुहर लगी है। इसके बाद DA को 9% वृद्धि के साथ 239 फीसदी किया गया। साथ ही शहीद हुए झारखंड के अग्निवीरो की फैमिली को झारखंड पुलिस के जैसे सम्मान भी मिलेगा।