देशभर के 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को बड़ी खबर मिल रही है। अब उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि पर फैसला आने वाला है। 2024 के पहले 6 माह में जनवरी से जून के महंगाई पर AICPI के आंकड़े आ गए है। इसने DA और DR में वृद्धि को काफी स्पष्ट कर दिया है। 3 अक्टूबर से पूरे तीन माह के लिए फेस्टिवल सीजन की भी शुरुआत हो रही है। इससे अनुमान है कि अक्टूबर से सरकार DA और DR में वृद्धि की खुशखबरी दे।
अभी तो जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को 50% की दर पर DA/DR मिलता है। किंतु अभी सरकार ने इसको लेकर कुछ फैसला नहीं किया है। इस तरह से जुलाई के बाद भी महंगाई भत्ता उस तरह से ही गिनेंगे जैसे पूर्व समय तक हो रहा है। इस तरह से DA में अबकी बार बड़ा उछाल दिख सकता है।
फेस्टिवल सीजन में केंद्रीय कर्मियों को गिफ्ट
सरकार के सूत्रों से मिल रहे इनपुट के अनुसार, सभी कुछ सही होने पर नवरात्रि या दीपावली से पूर्व केंद्र सरकार की तरफ से DA और DR में वृद्धि की घोषणा हो जायेगी। अभी सरकार की तरफ से DA और DR वृद्धि के घोषणा की डेट के बारे में कुछ खबर नही है। किंतु यह निश्चित है कि ये जिस समय भी बढ़ेगा, तब नई दर पहली जुलाई से ही मान्य होगी और उनको एरियर भी दिया जाएगा। अभी तक सरकार ने इस पर कोई ऑफिसियल बयान को जारी नहीं किया है।
महंगाई के आंकड़े का ग्राफ बढ़ा
श्रम मंत्रालय की तरफ से आए AICPI सूचकांक के आंकड़े से महंगाई ग्राफ की जानकारी मिल जाती है कि अबकी बार महंगाई भत्ता 3% बढ़ सकता है। यदि इस तरह से हो जाता है कि वर्तमान में DA और DR के 50% से 53% तक होने की संभावना है।
DA/DR में 3% वृद्धि के अनुमान
जनवरी से जून तक के आए छमाही के आंकड़ों के अनुसार, अबकी बार DA और DR में 3% की वृद्धि की संभावना है। 2024 के जनवरी से जून में आए AICPI-IW सूचकांक का डाटा साफ करता है कि जुलाई 2024 से कर्मियों को महंगाई भत्ते में इतनी वृद्धि मिल जायेगी। 2024 में AICPI का डाटा देखे तो ये जनवरी में 138.9, फरवरी में 139.2, मार्च में 138.9, अप्रैल 139.4, मई में 139.9 और जून में 141.4 प्वाइंट तक पहुंचा है। ऐसे जून तक DA सूचकांक 53.46% के स्तर पर पहुंचा है। इस तरह से DA के 3% बढ़ने की पूरी संभावना है।
मूल वेतन 18 हजार रुपए
- महंगाई भत्ता (53%) – 9,540/माह
- अभी का महंगाई भत्ता (50%) – 9 हजार रुपए/ माह
- कुल बढ़त – 540 रुपए/ माह
- वेतन में वार्षिक वृद्धि 540×12 – 6,480/ माह।