आयुष्मान भारत योजना में सीनियर सिटीजन को सरकार का बड़ा तोहफा, अब ज्यादा फायदा ले सकेंगे

Ayushman Bharat Update: केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा देने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से करीब 6 करोड़ सीनियर सिटीजन लाभान्वित होंगे, जिससे उन्हें मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी।

By allstaffnews@admin
Updated on
ayushman-bharat-big-decision-senior-citizens-above-70-years-will-now-get-free-treatment-up-to-rs-5-lakh

केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल के तरफ से एक बड़ा निर्णय आया है जिसमे देशभर के 70 वर्ष से अधिक आयु के हर एक बूढ़े नागरिक को आयुष्मान भारत योजना के फायदे मिलेंगे। इस स्कीम में वो 5 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा पा सकेंगे। भारत सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत शेम में बड़े बदलाव किए गए है। सरकार के द्वारा पूर्व में हर वर्ग के बूढ़े नागरिकों को फायदा नहीं मिलता था किंतु अब 70 वर्ष से ज्यादा आयु के प्रत्येक सीनियर सिटीजन को स्कीम का फायदा मिल सकेगा। अब वो भी इस स्कीम में 5 लाख रुपए तक के उपचार को फ्री में कर सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना में नई घोषणा

11 सितंबर के दिन केंद्र सरकार की तरफ से इसको लेकर बयान जारी किए गए। इसके बाद 70 साल से अधिक उम्र के बूढ़े नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य स्कीम (AB PM-JAY) में लाभान्वित करेंगे। सरकार के मुताबिक, उनका ये फैसला करीब 4.5 करोड़ फैमिली को लाभान्वित करने वाला सिद्ध होगा जिनमे करीब 6 करोड़ सीनियर सिटीजन है। इनको फैमिली के आधार पर 5,00,000 रुपए का फ्री हेल्थ इंश्योरेंस मिल जाएगा।

70 वर्ष या इससे अधिक के बूढ़े लाभार्थी होंगे

सरकार का कहना है कि इस स्वीकृति के बाद 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के सभी सीनियर सिटीजन AB PM-JAY के फायदे को ले पाएंगे। यहां उनकी आर्थिक स्थिति कुछ भी हो सकती है। योग्य सीनियर सिटीजन को AB PM-JAY के अंतर्गत नए कार्ड को दिया जाएगा। 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के जिन बूढ़े के पास पूर्व से AB PM-JAY के अंतर्गत कवर हो रहे परिवार से संबंध है उनको हर साल 5 साल के एक्स्ट्रा टॉप अप का कवर मिलेगा। इसको वे अपने परिवार के दूसरे लोगो से शेयर नहीं करेंगे जोकि 70 साल से कम उम्र के है।

Latest Newsyogi-government-big-decision-the-government-employees-will-not-get-salary-of-september-month

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को इस महीने की नहीं मिलेगी सैलरी

पूर्व में बीमा स्कीम वाले बुजुर्ग को ऑप्शन

कुछ अन्य जानकारी में, 70 वर्ष और इससे अधिक आयु के दूसरे बूढ़े को फैमिली के आधार पर 5 लाख रुपए का कवर मिल पाएगा। 70 वर्ष और साइज अधिक आयु के वे बूढ़े जोकि दूसरी पब्लिक हेल्थ बीमा स्कीम जैसे केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य स्कीम (CGHS) , भूतपूर्व सैनिक अशदाई स्वास्थ्य स्कीम (ECHS), आयुष्मान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के फायदे ले ही हो तो वो वर्तमान की स्कीम को चुनने के साथ ही AB PMJAY के ऑप्शन को चुने सकेंगे।

अब साफ है कि 70 वर्ष और इससे ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन पूर्व की हेल्थ पॉलिसी या कर्मचारी राज्य बीमा स्कीम के अंतर्गत फायदा ले रहे हो तो वो AB PM-JAY के अंतर्गत फायदा लेने के योग्य है।

Latest Newscghs-wellness-centre-latest-news

CGHS वेलनेस सेंटर की मनमानी पर सरकार की नई गाइडलाइन जारी, सभी CGHS लाभार्थी जरूर पढ़े

Leave a Comment