सितंबर में DA पर केंद्रीय कर्मचारियों को 2 बड़े अपडेट मिलेंगे, सैलरी में आएगा जबरदस्त उछाल

DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सितंबर में 3% महंगाई भत्ते (DA) की वृद्धि मिलने की उम्मीद है, जिससे DA 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा। इसका निर्णय प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट द्वारा किया जाएगा, जिससे वेतन में वृद्धि होगी।

By allstaffnews@admin
Published on
da-hike-for-central-government-employees-by-3-per-cent-in-september-2024-salary-hike-under-7th-pay-commission-7th-cpc-updates

केंद्र सरकार के कर्मियों को एक अच्छी खबर मिल रही है। सरकार की ओर से जल्दी ही कर्मियों को महंगाई भत्ता मिल सकता है। केंद्रीय कर्मियों को सितंबर माह में काफी फायदा होने वाला है और यह महीना नए आंकड़े से शुरू होगा। जुलाई 2024 में AICPI इंडेक्स का नंबर भी आएगा और इसमें वृद्धि होने के अनुमान लग रहे है। किंतु ज्यादा खास जुलाई 2024 से लगने वाले DA (महंगाई भत्ता) सितंबर में घोषित होगा।

सितंबर में DA पर घोषणा

सातवे वेतन आयोग से वेतन ले रहे केंद्रीय कर्मियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि मिला निश्चित है। साल 2024 में जनवरी से जून महीने की AICPI सूचकांक के नंबर्स में महंगाई भत्ता निश्चित हो गया है वैसे इसकी ऑफिसियल घोषणा नहीं हुई है। भारत सरकार से जल्दी ही इसको स्वीकृति मिल जाएगी और सूत्रों की जानकारी के अनुसार, सितंबर में यह हो सकती है। 25 सितंबर में मंत्रिमंडल की मीटिंग में स्वीकृति मिल सकती है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि

केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 3% बढ़ने वाला है और इस समय जनवरी 2024 से उनको 50% DA मिल रहा है। किंतु इसमें 3% की वृद्धि से यह 53% होगा। AICPI सूचकांक के अनुसार, जून 2024 तक महंगाई भत्ता 53.36% हुआ है किंतु सरकार दशमलव के बाद की डिजिट को नहीं गिनेगी तो फाइनल प्रतिशत 53% निश्चित होगा।

Latest Newsup-government-stopped-salary-of-2-44-lakh-employees-after-on-summit-report-know-reason

उत्तर प्रदेश में 2.44 लाख कर्मचारियों के वेतन रोके गए, योगी सरकार ने खास निर्देश जारी किए थे

6 महीने का AICPI इंडेक्स

महीनाइंडेक्स का आंकड़ा(प्वाइंट में)महंगाई भत्ता 
जनवरी 2024138.950.84%
फरवरी 2024139.251.44%
मार्च 2024138.951.95%
अप्रैल 2024139.452.43%
मई 2024139.952.91%
  जून 2024141.453.36%

वेतन में होने वाला इजाफा

सातवे वेतन आयोग के अनुसार, केंद्र के कर्मचारियों को लेवल-1 में मूल वेतन 18 हजार रुपए से शुरू होने के बाद 56,900 रुपए के मैक्सिमम ब्रेकेट में है। इसके मुताबिक निम्न हिसाब देखे,

  • कर्मचारी का मूल वेतन : 18 हजार रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (53%) : 9540 रुपए/माह
  • अभी तक महंगाई भत्ता (50%): 9 हजार रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा: 9540-9000 = 540 रुपए/माह
  • 6 महीने के लिए सैलरी में वृद्धि: 540X6= 3,240 रुपए।

अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन

  • कर्मचारी का मूल वेतन: 56,900 रुपए
  • नया महंगाई भत्ता (53%): 30,157 रुपए/महीने
  • अभी तक महंगाई भत्ता (50%): 28,450 रुपए/महीने
  • कितना महंगाई भत्ता बढ़ा: 30,157-28,450= 1707 रुपए/महीने
  • 6 माह के लिए सैलरी में वृद्धि: 1707X6= 10,242 रुपए।

PM मोदी की कैबिनेट करेगी फैसला

वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग हंगाई भत्ते वृद्धि से आ रहे आर्थिक बोझ के साथ प्रपोजल को भेजेगा। फिर ये प्रपोजल मंत्रिमंडल में जाएगा और यहां पर स्वीकृति मिलने पर कोई घोषणा होगी। वर्तमान के सिस्टम में 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियो को सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत 50% महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) मिल रहा है। इससे पूर्व में महंगाई भत्ता मार्च 2024 में 4% बढ़ाने के बाद 50% हुआ था जोकि 1 जनवरी 2024 से मान्य है।

Latest NewsPM-vishwakarma-eligibility-benefits-and-registration-process-2024

पीएम विश्वकर्मा योजना में सरकार से खास कारीगर ट्रेनिंग और पैसे की मदद पा सकेंगे, स्कीम की सभी डीटेल्स जाने

Leave a Comment