[rank_math_breadcrumb]

DA Hike News: नवरात्रि पर मिल ही गया सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई में हुई 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी, सरकार ने जारी किया आदेश

DA Hike News: नवरात्रि नवरात्रि के अवसर पर सिक्किम सरकार ने सरकारी कर्मियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4% की वृद्धि की घोषणा की, जिससे DA 50% हो गया। इससे अनुबंधित कर्मियों और पेंशनर्स को भी लाभ मिलेगा। यह कदम प्रदेश खजाने पर 174.5 करोड़ रुपये का बोझ डालेगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
da-hike-latest-news-government-issued-circular-to-increase-dearness-allowance-by-4-parcent

नवरात्रि के पवित्र महीने की शुरुआत हो चुकी है और अब सरकारी कर्मियों को अच्छी खबर मिल रही है। सरकार की तरफ से कर्मियो को महंगाई भत्ते में वृद्धि का फायदा मिल रहा है। DA में 4% की वृद्धि हुई है और कर्मियों को 50% महंगाई भत्ता मिलने वाला है। इसको लेकर सिक्किम राज्य के प्रमुख सचिव की वीबी पाठक की तरफ से आदेश भी आया है। इस नवरात्रि सरकार से ये तोहफा मिलने से सरकारी कर्मियों में खुशी दिख रही है।

सिक्किम के मंत्रीमंडल का फैसला

10 जून के दिन सीएम प्रेम सिंह तमांग के अध्यक्ष रहते हुए हुई पहली मंत्रिमंडल की मीटिंग में इसको स्वीकृत मिली थी। इसके जुड़े आदेशों को जारी कर दिया गया है। सरकारी आदेश के अनुसार, प्रदेश सरकार के कर्मियों को DA और पेंशनर्स को DR 1 जनवरी 2024 से 46% से बढ़कर 50% मिलना है।

रेगुलर वेतन बैंड में संशोधित सैलरी लेने वाले अनुबंध आधार पर चुने गए कर्मियों को भी इसके फायदे मिलेंगे। DA की वृद्धि करने से चालू वित्तीय वर्ष में प्रदेश के खजाने के ऊपर 174.5 करोड़ रुपए का बोझ आएगा।

Latest Newsemployees-pensioners-will-get-double-gift-da-hike-by-3-percent-hike-from-50-to-53-per-2-months-arrears-be-paid-90000-salary-will-hike-mpk

DA Hike 2024: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए गुड न्यूज, जुलाई से 3% DA Hike संभव

अक्टूबर में DA पर फैसला अनुमानित

केंद्रीय कर्मियों के अपने DA में वृद्धि का काफी इंतजार है और इस पर अक्टूबर माह में फैसला सामने आ सकता है। आज विशेष मंत्रिमंडल की बैठक होने वाली है और इसमें DA वृद्धि पर बड़ा निर्णय हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, इस मीटिंग में केंद्र सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता 3 फीसदी तक बढ़ सकता है।

ऐसे अभी का DA भी 50 से 53 फीसदी पर आ जाएगा। इस वृद्धि को जुलाई 2024 से लागू करेंगे और कर्मियों को जुलाई से सितंबर (3 महीने) का एरियर भी मिलना है।

Latest Newsemployees-pensioners-will-get-gift-on-25-sep-da-hike-again-payment-of-arrears

गणेश चतुर्थी के बाद कर्मचारियों-पेंशनभोगियो को बड़ा तोहफा, DA वृद्धि के बाद इतनी सैलरी बढ़ेगी

Leave a Comment