[rank_math_breadcrumb]

UPS में 20 साल की सर्विस के बाद ही 50% आखिरी सैलरी के समान पेंशन की गारंटी, मांगो का पत्र पीएम को भेजा

UPS Update: NMOPS के राष्ट्रध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने UPS पेंशन में बदलाव पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कर्मचारियों की असंतुष्टि व्यक्त की है। उन्होंने पेंशन सुधार, VRS में अंशदान वापसी, और समानता के अधिकार की मांग की है, जिससे कर्मचारियों में आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

By allstaffnews@admin
Published on
do-the-change-in-ups-pension-system-nmops-requested-to-pm

NMOPS के राष्ट्रध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल की तरफ से UPS पेंशन में बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिया गया है। वे लिखते है कि वित्त सचिव महोदय टीवी सोनाथन जी के नेतृत्व में NPS रिव्यू कमेटी से NPS में थोड़े परिवर्तन करके UPS का ब्योरा दिया है जोकि अतर्किक एवं असंगत है। इस वजह से फिर से देशभर में कर्मचारियों के अंदर सरकार को लेकर नेगेटिव भावना उत्पन्न हो गई है।

कर्मचारी हताशा में आंदोलन करेंगे

श्री मंजीत सिंह कहते है कि भारत के सभी कर्मचारी जगत को उनकी तरफ से JCM स्टाफ को इस मुद्दे पर बुलाए जाने के बाद इस तथ्य पर भरोसा हो चुका था कि आपकी तरफ से OPS पर कोई बड़ा और ऐतिहासिक निर्णय आएगा। इससे कर्मचारियों में निराशा और हताशा से आंदोलन करने की विवशता आई है।

समेटी की सरकार से प्रमुख मांगे

माननीय महोदय आपको समस्त 91 लाख कर्मचारी परिवार का करबद्ध अनुरोध है कि,

Latest Newsops-bahali-maharashtra-state-employee-go-on-strike-from-29th-august

29 तारीख से पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए हड़ताल का एलान? बड़ा दिन, NPS खत्म, OPS बहाल

  • आखिरी सैलरी के 50 फीसदी निश्चित पेंशन की गारंटी में मिनिमम स्रिव्स का समय 25 साल की जगह पर 20 साल किया जाए जिससे केंद्रीय सुरक्षा बल के कर्मी को भी नया मिलेगा। 25 सालो की वजह से उनके साथ में भी विसंगति उत्पन्न हो गई है।
  • रिटायरमेंट और VRS में अनिवार्य तरीके के कर्मी को अंशदान ब्याज समेत वापस किया जाए जिससे बूढ़ा होने पर कर्मी को अपने पैसे से बच्चो के विवाह, मकान बनाना, तीर्थ पर जाना और अन्य जरूरत की पूर्ति हो।
  • VRS में भी 25 सालो की जरूरी सर्विस के स्थान पर 20 साल करे जैसे केंद्र सरकार के दूसरे OPS कर्मियों पर पूर्व से किया हुआ है। इससे दोनो कर्मियों के मध्य में बराबरी के अधिकार के कानून को ला सकेंगे। इस तरह से न होने से विसंगति उत्पन्न हुई है जोकि फिर से अदालत के मुकदमे को बढ़ाएगा
  • VRS ले चुके कर्मियों को VRS की डेट से ही 50 फीसदी निश्चित पेंशन प्रदान करने की सुविधा हो न कि सुपर अनुएशन से।
  • NPS रिन्यू कमेटी की रिपोर्ट शीघ्रता से पब्लिक हो।

VRS की पेंशन पर बड़ा संदेश

UPS के मामले में मंत्रीमंडल का फैसला है कि VRS ले चुके कर्मियों को पेंशन, सुपर एन्यूएशन मतलब 60 साल की आयु होने पर ही मिले। यह बताता है कि सरकार से कर्मी को VRS लेने पर सालो तक पेंशन नहीं दी जाने वाली है। वही रिटायर होने की आयु को 65 साल कर दिया जाए तो कर्मी को करीब 15 सालो तक पेंशन नहीं देंगे। यहां पर सरकार इस बात का निर्धारण की तरह से कर सकेगी कि VRS ले रहा कर्मी पेंशन लेने को 60 या 65 साल की आयु तक जिंदा रहेगा?

Latest Newscommutation-restore-below-12-year-voice-of-exservicemen-society

अब 12 वर्ष में ही कम्यूटेशन रकम की वसूली बंद होगी, पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत मदद देने की पहल

Leave a Comment