सरकार ने सीनियर सिटीजन की पेंशन प्रोसेस को अधिक सरल कर दिया है। DOPPW केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के नई प्रयास के अंतर्गत पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन की जिंदगी को आसान करने को एक नई इंटीग्रेटेड पेंशन फॉर्म को लाया गया है। यह फॉर्म 9 विभिन्न फॉर्म को एक करके तैयार हुआ है। यह प्रयास पेंशन प्रोसेस को आसान करके सीनियर सिटीजन के कीमत टाइम और प्रयास को बचाएगा।
DOPPW का पेंशन सुधारों में बड़ा कदम
डॉ जितेंद्र सिंह कहते है कि ये नया फॉर्म पेंशन विभाग की एक अन्य उपलब्धि है। यह बीते सालो में डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, पेंशन कोर्ट, अनुभव पुरस्कार एवं रिटायरमेंट से पहले काउंसलिंग वर्कशॉप आदि बदलाव की तरफ काम करता रहा है। यह इंटीग्रेटेड फॉर्म पेंशन प्रोसेस को ज्यादा आसान और ट्रांसपेरेंट करेगा। इससे पेंशनर्स को उनकी पेंशन से जुड़े कामों में कोई भी दिक्कत नही होगी।
E-HRMS के साथ डिजिटल एकीकरण
डॉ जितेंद्र सिंह कहते है कि रिटायर हों रहे ऑफिसर जोकि e-HRMS पर हो तो वो पेंशन के फॉर्म 6A को भर पाएंगे। जो भी ऑफिसर इस सिस्टम पर न हो तो वो “भविष्य पोर्टल” के द्वारा फॉर्म 6ए को भरेंगे। पेंशनर्स को अब सिंगल ई-साइन (बेस्ड OTP) के माध्यम से फॉर्म को सबमिट करना काफी रहेगा। ये टाइम भी कम लेगा।
फैमिली पेंशन की शिकायतों के समाधान
डॉ जितेंद्र सिंह ने फैमिली पेंशन में शिकायत के हल को लेकर चले खास मिशन पर भी बताया। इसमें 96% से ज्यादा कंपलेंट्स हल हो चुकी है। इसमें आश्रित नाबालिक बच्चे, अपंग बेटियां, विधवा या तलाक ले हुई बेटियां, आश्रित माता और सैनिक की विधवा से जुड़े चल रहे मुद्दों का हल रखा है।
सीनियर सिटीजन पर सरकार प्रतिबद्ध
डॉ सिंह कहते है कि सरकार सीनियर सिटीजन की सशक्तिकरण एवं उनकी जानकारी एवं अनुभवों का यूज देश बनाने में करने को कटीबद्ध है। ये इंटीग्रेटेड पेंशन फॉर्म इसी ओर एक अन्य अहम प्रयास है। उनके मुताबिक, सरकार की कोशिश बूढ़े नागरिकों को अपने गोल्डन सालो को सम्मान और शांति से देने का है।
एक फॉर्म करेगा जीवन आसान
ये नया इंटीग्रेटेड पेंशन फॉर्म सीनियर सिटीजन एवं पेंशनर्स को आसान जीवन देगा। यह कोशिश पेंशन प्रोसेस को सरल करने के साथ ही बूढ़े नागरिकों को समानपूर्वक कठिनाई मुक्त जिंदगी देगी। इस तरीके की कोशिशें आने वाले समय भी चलती रहेगी जिससे सीनियर सिटीजन की जिंदगी को अच्छा करने का टारगेट पूरा कर पाए।