केंद्र सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह की तरफ से पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DOPPW) द्वारा फैमिली पेंशनर्स की कंप्लेंट का समाधान देने को खास मिशन की शुरुआत की गई है। पूरे जुलाई महीने तक चलने वाले इस मिसिसन का लक्ष्य फैमिली पेंशनर्स की कंप्लेंट को तेजी से हल करना है। इस मौके पर डॉ जितेंद्र सिंह की तरफ से काफी जरूरी ऐलान भी हुए जोकि पेंशनर्स की जिंदगी को ज्यादा आसान करने की तरफ अहम प्रयास है।
पेंशन देना कोई कृपा नहीं है
डॉ सिंह का कहना था कि पेंशनर्स देश बनाने में महत्वपूर्ण रोल निभाता है। इनकी जानकारी और अनुभव एक प्रॉपर्टी की तरह है और उनको पूरी इज्जत मिलनी चाहिए। पेंशन बांटने में सुविधा देकर उन पर कोई कृपा नहीं हो रही है बल्कि उनका हक दिया जा रहा है।
पेंशनर्स को अनदेखा नहीं करेंगे
डॉ सिंह बताते है कि बीते 10 सालो में पीएम मोदी ने पेंशनर्स की भलाई पर काफी फैसले लिए है। 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगो की काफी संख्या है जोकि नजरअंदाज नहीं हो सकते है। पेंशन इन लोगो को सम्मानपूर्वक जीने देती है।
तलाकशुदा बेटियो को पेंशन
डॉ जितेंद्र कहते है कि तलाकशुदा बेटियो को पेंशन के नियम बदले है। अभी यदि तलाक की पिटीशन अदालत में दाखिल हो तो वो भी पेंशन के योग्य होगी। फिर चाहे उनके तलाक का फैसला भी नही आया हो।
निःसंतान विधवा को लेकर संशोधन
पुराने नियमानुसार यदि कर्मी की विधवा का दूसरा विवाह होता था तो उसकी फैमिली पेंशन रुक जाती थी। किंतु अब निःसंतान विधवा का दूसरा विवाह होने पर भी वो पेंशन पाएगी।
अविवाहित पुत्रियों को पेंशन
सरकार ने अविवाहित पुत्रियों को भी फैमिली पेंशन का फायदा देने का फैसला किया है जोकि 25 साल से अधिक आयु की हो चुकी है। इनका अपने कर्मी माता-पिता के निधन से पूर्व उन पर आश्रित होना जरूरी है।
लापता कर्मियों की फैमिली को पेंशन
लापता हो चुके कामरियो की फैमिली को 7 सालो की लंबी प्रतीक्षा नहीं करनी होगी। इस समय पर कर्मी के लापता होने पर ही फैमिली को तत्काल पेंशन मिलने लगेगी।
महिला फैमिली पेंशनर्स को राहत
महिला फैमिली पेंशनर्स को भी इस मिशन में बड़ी राहत मिलने वाली है। निःसंतान विधवा, गैर शादीशुदा, तलाकशुदा पुत्री को फैमिली पेंशन की कंप्लेंट के समाधान में प्राथमिकता मिलेगी।
CPENGRAMS पोर्टल
इस मिशन के अंतर्गत CPENGRAMS पोर्टल पर रुके फैमिली पेंशन केस को टाइम पर हल किया जाएगा। इसके अलावा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र मिशन को लेकर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की मदद से हर घर में सरकार की सेवाओं का लाभ पहुंचेगा।
भविष्य पोर्टल और E-HRMS
डॉ जितेंद्र सिंह कहते है कि भविष्य में भविष्य पोर्टल को E-HRMS के साथ लिंक करेंगे जोकि पेंशनर सको ज्यादा सुविधा देगा।