1 अक्‍टूबर से PPF स्कीम में बदलेंगे ये 3 नए नियम…, ऐसे खाते पर ब्याज मिलना बंद होगा

PPF Rule Change: 1 अक्टूबर से PPF स्कीम में तीन महत्वपूर्ण बदलाव लागू होंगे: नाबालिक के खाते में 18 साल की उम्र के बाद ही ब्याज मिलेगा, एक से अधिक खाते होने पर केवल प्राइमरी खाते पर ब्याज मिलेगा, और NRI खातों पर 30 सितंबर 2024 के बाद 0% ब्याज होगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
post-office-small-saving-schemes-public-providend-fund-ppf-three-rule-change-from-1-october-2024

पोस्ट ऑफिस के द्वारा चलाए जा रहे छोटी बचत योजना “पब्लिक प्रोविडेंड फंड” यानी PPF स्कीम में 3 अहम चेंज हुए है। इन परिवर्तन को अक्टूबर की पहली तारीख से लागू किया जाना है। इस बारे में वित्त मंत्रालय की तरफ से दिशानिर्देश भी आ चुके है। PPF स्कीम को 15 सालो की मैच्योरिटी टाइम के साथ दिया जाता है। ज्यादा समय तक निवेश करने पर ये ग्राहक को करोड़पति भी कर देती है। तो अब आप भी जाने PPF स्कीम में नए बदलाव कौन से है?

1 अक्टूबर से PPF नियमो में बदलाव

21 अगस्त के दिन केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक मामले के विभाग की तरफ से नए नियम को लेकर दिशानिर्देश निकाले गए है। इनके अंतर्गत PPF में 3 नियमो को लागू करेंगे। नए दिशानिर्देशों में नाबालिक से NRI तक के लिए 3 विभिन्न मामलो में अनियमित अकाउंट को नियमित करने को डीटेल्स दी गई है।

1. नाबालिक के लिए PPF अकाउंट

इस तरह के अनियमित खाते पर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (POSA) ब्याज की पेमेंट इस समय तक होगी जब तक आवेदक (नाबालिक) अकाउंट ओपन करने को योग्य न हो जाए। इसका अर्थ है कि इसकी उम्र 18 साल होने पर ही PPF के ब्याज दर की पेमेंट होगी। मेक्योरिट के समय का हिसाब उसी तारीख से होगा जिस तारीख को नाबालिक बालिक होता है। मतलब वो तारीख जब आवेदक खाता ओपन करने के लायक हो जाता है।

2.एक ज्यादा PPF खाते

प्राइमरी खाते पर स्कीम के हिसाब से ब्याज की पेमेंट होगी यद्यपि जमा हुई रकम हर साल में मैक्सिमम लिमिट के अंदर आती हो। खाते की बची रकम को पहले अकाउंट में विलय किया जाएगा यद्यपि प्राइमरी खाता प्रत्येक वर्ष के अनुमानित निवेश की लिमिट के अंदर हो। रकम के विलय हो जाने पर प्राइमरी खाते पर चल रही योजना दर या ब्याज का मिलना जारी रहेगा।

Latest Newssbi-launch-new-fd-scheme-known-as-amrit-vristi

SBI बैंक का सिनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा, इनके अकाउंट में ज्यादा पैसे आयेंगे

प्राइमरी और दूसरे अकाउंट के अतिरिक्त किसी दुसरे अकाउंट पर, अकाउंट को ओपन करने की डेट से 0% ब्याज मिलेगा। इससे साफ अर्थ है कि एक से ज्यादा अकाउंट ओपन करने के बावजूद भी सिर्फ एक ही PPF स्कीम में केवल 1 ही खाते पर ब्याज मिल सकेगा।

3.NRI का PPF अकाउंट को बढ़ाना

सिर्फ PPF, 1968 के तहत ओपन हुए सक्रिय NRI PPF खाते, जिस्म फॉर्म H में अकाउंट होल्डर के निवास के बारे में खास तरीके से नहीं पूछा है। वो खाताधारक ( भारत के नागरिक जोकि खाता ओपन करने के टाइमपीरियड के समय NRI बन चुके हो) को 30 सितंबर 2024 तक POSA की दर पर ब्याज मिलेगा। फिर 1 अक्टूबर से इनके खाते पर 0% ब्याज दर में हो जाएगी।

Latest Newsyogi-government-big-decision-the-government-employees-will-not-get-salary-of-september-month

योगी सरकार का बड़ा फैसला, 39 हजार सरकारी कर्मचारियों को इस महीने की नहीं मिलेगी सैलरी

Leave a Comment