देश के प्रतिष्ठित सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से आम लोग के साथ ही सिनियर सिटीजन को “अमृत वृष्टि” नामक नई FD स्कीम का फायदा मिल रहा है। इस स्कीम में 444 दिन में 7.25% का बढ़िया ब्याज मिल रहा है किंतु सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर का फायदा मिलेगा। इस स्कीम का फायदा देश सहित NRI कस्टमर्स ले सकेंगे।
ग्राहक बैंक ब्रांच, इंटरनेट बैंकिंग और Yono ऐप से निवेश कर सकेंगे। इसी साल 15 जुलाई को SBI ने नई FD योजना की शुरुआत की है जोकि “अमृत वृष्टि” योजना है। यह योजना ग्राहकों को अधिक ब्याज का फायदा दे रही है।
अमृत वृष्टि स्कीम में मिलने वाला ब्याज
SBI की यह अमृत वृष्टि योजना में 7.25% वार्षिक ब्याज देती है किंतु वरिष्ठ नागरिक को 7.25% की ब्याज दर मिलेगी। यह FD लोन लेने का भी मौका दे रही है।
लिमिटेड टाइम की है यह योजना
यह FD योजना 15 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक ले सकते है। बैंक की तरफ से यह स्कीम अधिक ब्याज का फायदा देने को शुरू हुई है। कस्टमर्स इस स्कीम में अधिक फायदा ले सकेंगे और आने वाले समय में अधिक रिटर्न के साथ ही सेविंग कर पाएंगे। यह योजना अधिक टाइमपीरियड तक इन्वेस्ट करने वालो के लिए लाभकारी है। SBI बैंक की इस स्कीम में आप सेफ इन्वेस्टमेंटपर बढ़िया रिटर्न पा सकेंगे।
इन लोगो को निवेश करना चाहिए
गारंटी के साथ अच्छे रिटर्न पाने वाले लोगो के लिए ये स्कीम बेहतरीन ऑप्शन है चूंकि यह स्कीम गारंटेड रिटर्न देगी। यदि कम टाइम का इन्वेस्टमेंट करना हो तो इससे आपको फायदा होगा। सही अच्छी बात तो यह है कि इस स्कीम में आप लोन लेने का अवसर भी पा सकेंगे।
पहले एसबीआई बैंक ने “अमृत कलश” नामक योजना भी शुरू की थी। यह योजना आम लोगो को 7.10% और सीनियर सिटीजन को 400 दिन में 7.60% ब्याज देती है।