लोकसभा इलेक्शन के पहले पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से कहा गया था कि देशभर के 70 वर्ष या इससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों/ बुजुर्गों को आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत 5 लाख रुपए तक के निःशुल्क उपचार का फायदा मिलेगा। हर इनकम कैटेगरी के नागरिकों को इस स्कीम का गया मिलेगा। किंतु इतने माह बाद भी इस स्कीम को शुरू नही किया गया है।
अब करोड़ों सिनियर सिटीजन को इस स्कीम का बेताबी से इंतजार है और भारत पेंशनभोगी समाज की तरफ से इस मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी पत्र भेजा गया है।
भारत पेंशनभोगी समाज की पीएम मोदी को चिट्ठी
भारत पेंशनभोगी समाज (BPS) की तरफ से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर अपील हुई है कि पीएम और माननीय राष्ट्रपति जी की तरफ से 18वे संसद सत्र में ऐलान हुआ था कि 70 साल से ज्यादा आयु के प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान भारत स्कीम के अंतर्गत फ्री हेल्थ सर्विस का फायदा मिलेगा, चाहे उनकी इनकम कुछ भी हो। इस बात से देश के वरिष्ठ नागरिक को काफी राहत मिली है जोकि उनकी जिंदगी के अहम फेज में हेल्थ सर्विस में दिक्कत से जूझ रहे है।
यह स्कीम देश के बूढ़े लोगो में नई उम्मीदों का संचार करती है। उनके जीवन का अहम भाग देश की सेवा में बिता है किंतु उनको जिंदगी के नाजुक फेज में हेल्थ की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। ये स्कीम उनके लिए काफी अहम है चूंकि ये उनकी हेल्थ से जुड़ी पैसों की चिंता को कम करेगा। योजना बुजुर्गो को गरिमामय तरीके से जिंदगी व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
योजना को लाने में तेजी की जरूरत
संगठन प्रधानमंत्री के वादे की प्रशंसा करता है किंतु इसकी देरी को लेकर परेशान है। बूढ़े लोगो को योजना की अर्जेंट जरूरत है। स्कीम में दर होने से बूढ़े लोगो को बेवजह परेशानी हो रही है और उनकी जिंदगी की क्वालिटी पर विपरीत असर हो सकता है।
तुरंत एक्शन लेने का अनुरोध
अब भारत पेंशनहोगी समाज का प्रधानमंत्री से अनुरोध है कि वो स्कीम को शुरू करने को प्राथमिकता दे। स्कीम को जल्दी और आसान तरीके से शुरू करने में जरूरी रिसोर्सेज एवं प्रोसेस में तेजी लाने की जरूरत है। यह भी तय हो कि स्कीम का फायदा लक्षित लोगो तक शीघ्रता से पहुंच जाए। उनकी भलाई इस बात पर डिपेंड करती है और सरकार का कदम उनके लिए प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ये सरकार का जनकल्याण वाली पॉलिसी में अहम प्रयास होगा।
सरकार बुजुर्गों के प्रति जिम्मेदार
देशभर में वरिष्ठ नागरिकों ने समाज एवं सरकार को काफी कुछ दिया है और सरकार के पास उन्हें कुछ देने का अवसर मिला है। ऐसे में सरकार को यह तय करना है कि उनको जिंदगी के इस पड़ाव में सही देखरेख एवं इज्जत मिल पाए। ऐसे अहम मामले पर आपको गौर करना चाहिए। भारत पेंशनभोगी समाज भी इस प्रोसेस को सरल करने में हर तरीके एक सपोर्ट देने को तैयार है।