[rank_math_breadcrumb]

महिलाओ को नई योजना में हर साल 10,000 रुपए मिलेंगे, पीएम मोदी के जन्मदिन पर योजना शुरू होगी

Subhadra Yojna: उड़ीसा की भाजपा सरकार ने महिलाओं के लिए "सुभद्रा योजना" शुरू की है, जो 21-60 वर्ष की महिलाओं को 5 साल तक वार्षिक 10,000 रुपए की आर्थिक मदद देगी। इसमें महिलाओं को "सुभद्रा डेबिट कार्ड" भी मिलेगा, जिससे डिजिटल लेनदेन में सहायता होगी।

By allstaffnews@admin
Updated on
subhadra-yojna-woman-will-get-rupees-10000-every-year-government-announce-scheme

उड़ीसा राज्य की भाजपा सरकार ने महिलाओ के लिए नई स्कीम “सुभद्रा योजना” की शुरुआत की है। यह स्कीम प्रदेश की 21 से 60 वर्ष आयुवर्ग की 1 करोड़ से ज्यादा महिला लाभर्थियों को आने वाले 5 वर्षो में 10 हजार रुपए वार्षिक की मदद देगी। विधानसभा में राज्य के सीएम मोहन चरण माझी की तरफ से इस स्कीम की जानकारी दी गई। इस स्कीम को देश के पीएम नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर लागू करने की तैयारी है।

लाभार्थी महिला को 50 हजार रुपए मिलेंगे

इस स्कीम में हर लाभार्थी महिला को कुल 50 हजार रुपए दिए जाने है जोकि 2024-25 से 2028-29 की समयसीमा में मिलने है। हर वर्ष कुल 10 हजार रुपए की रकम को 2 किस्तों यानी 5 हजार रुपए में, रक्षाबंधन एवं इंटरनेशनल वुमन डे के अवसर पर मिलेंगे। ये रकम लाभार्थी के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट ट्रांसफर होने वाली है। सरकार इस स्कीम के लिए 55,825 करोड़ रुपए के बजट को तैयार कर चुकी है।

“सुभद्रा डेबिट कार्ड” भी मिलेगा

स्कीम इन लाभार्थी महिला को सरकार से “सुभद्रा डेबिट कार्ड” प्रदान होगा जोकि डिजिटल लेनदेन में मदद करेगा। साथ ही सर्वाधिक डिजिटल लेनदेन करने वाली 100 महिलाओं को हर एक ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय में 500 रुपए का एक्स्ट्रा प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। इस स्कीम का फायदा डायरेक्ट महिलाओ के आधार से लिंक बैंक अकाउंट में आएगा।

Latest Newssbi-pension-loan-2024

SBI बैंक की इस योजना से सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों के पैसे की दिक्कते दूर होगी, जल्दी अप्लाई करें

योजना में आवेदन करने की जानकारी

इच्छुक महिलाओ को इस स्कीम में आंगनवाड़ी केंद्र, ब्लॉग ऑफिस, मो-सेवा केंद्र और जन सेवा केंद्रों से फ्री फॉर्म भरना होगा। इस स्कीम की निगरानी का काम करने को “सुभद्रा सोसाइटी” भी बनेगी जोकि महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्य करेगी।

ये महिलाएं लाभार्थी नही होगी

आर्थिक तौर पर मजबूत महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, करदाता महिला और पूर्व से ही अन्य सरकारी स्कीम की लाभार्थी महिलाओ (1500 या अधिक रुपए पाने वाली) को स्कीम का लाभ नहीं मिल सकेगा। भाजपा सरकार ने अपने इलेक्शन वाले वादे को पूरा करने में यह स्कीम शुरू की है। ओडिशा की महिलाओ का सपोर्ट पाने में यह खास योजना जरूर अहम योगदान दे सकती है।

Latest Newsonce-again-concession-for-senior-citizen-in-train-bps-demand-to-pm

2024 खुशखबरी, सीनियर सिटीजन को रेलवे किराये में दुबारा छूट मिलेगी, सीनियर सिटीजन/ पेंशनर्स को आर्थिक राहत

Leave a Comment