Agniveer Update
केंद्र सरकार ने UPS से पेंशन का समाधान निकाला, अब MSP और अग्निवीर पर भी नए रास्ते खोजने होंगे
UPS & MSP News: मोदी सरकार ने नई यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) लागू की, जो रिटायरमेंट पर तय पेंशन देती है, जबकि पुरानी NPS में ऐसा नहीं था। UPS में सरकारी अंशदान बढ़ाकर 18.5% कर दिया गया है। वहीं, किसानों की MSP की मांग और अग्निवीर योजना भी चर्चा में हैं।