EPFO Nominee Online
सभी जॉब करने वाले अपने PF खाते में नॉमिनी जोड़ लें, यह काम ऐसे ऑनलाइन करें
EPFO Nominee: कर्मचारी निधि संगठन (EPFO) के तहत, नौकरी करने वाले कर्मचारियों का PF अकाउंट खोलना अनिवार्य है, जिसमें नियोक्ता और कर्मचारी का अंशदान जमा होता है। PF अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना जरूरी है, ताकि निकासी में समस्याओं से बचा जा सके। साथ ही, सैलरी लिमिट को 15 हजार से 21 हजार रुपए करने का प्रस्ताव भी विचाराधीन है।