NPS
1 जनवरी 2004 के बाद ज्वाइन हुए प्रत्येक NPS कर्मियों की फैमली को पुरानी पेन्शन (OPS) में मिलने वाले फायदे जाने
OPS Family Benefit: सरकारी कर्मचारी के निधन पर NPS में फैमिली को दो विकल्प मिलते हैं: पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) के तहत पेंशन या NPS के तहत पेंशन। OPS चुनने पर सरकार NPS योगदान वापस लेगी, जबकि NPS चुनने पर फैमिली को NPS से पेंशन मिलेगी। अन्य लाभ, जैसे ग्रेच्युटी और CGHS, दोनों विकल्पों में मिलते हैं।