NPS Latest Update
UPS किस तरह से ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) से अलग है? इस मामले में कर्मचारी यूनियन और एक्सपर्ट जाने
NPS Latest Update: साल 2004 में नई पेंशन योजना (NPS) लाई गई थी, जिसमें कर्मियों का अंशदान अनिवार्य हुआ और तय पेंशन का नियम हटा दिया गया। सरकार और कर्मचारी दोनों का अंशदान 10% तय किया गया, जिसे 2019 में 14% किया गया। हालांकि, NPS से कर्मचारियों को कम पेंशन मिल रही है, जिससे OPS की बहाली की मांग उठ रही है।
NPS: सरकारी कर्मचारियों को आखिरी मूल वेतन का 50% पेंशन +DA देने को लेकर केंद्रीय मंत्रिमंडल का फैसला आया
NPS Latest News: नई पेंशन योजना "यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS)" को लेकर कर्मचारियों में नाराजगी है। UPS सेवानिवृत्ति पर 50% पेंशन देती है, लेकिन कर्मचारी पुरानी पेंशन योजना (OPS) की मांग कर रहे हैं, जो उन्हें अधिक सुरक्षा देती थी। कर्मचारी संगठनों ने विरोध और आंदोलन की तैयारी की है।