OPS
1 जनवरी 2004 के बाद ज्वाइन हुए प्रत्येक NPS कर्मियों की फैमली को पुरानी पेन्शन (OPS) में मिलने वाले फायदे जाने
OPS Family Benefit: सरकारी कर्मचारी के निधन पर NPS में फैमिली को दो विकल्प मिलते हैं: पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) के तहत पेंशन या NPS के तहत पेंशन। OPS चुनने पर सरकार NPS योगदान वापस लेगी, जबकि NPS चुनने पर फैमिली को NPS से पेंशन मिलेगी। अन्य लाभ, जैसे ग्रेच्युटी और CGHS, दोनों विकल्पों में मिलते हैं।
पुरानी पेंशन बहाल, अंतिम बेसिक का 50% पेंशन + DA मिलना तय, इतने दिनों के भीतर करे आवेदन, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापित पदों पर भर्ती हुए कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की है, भले ही उनकी जॉइनिंग 1 अप्रैल 2005 के बाद हुई हो। कर्मचारियों को अंतिम बेसिक का 50% पेंशन और DA मिलेगा। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 है।