UPS Pension Details
25 सालो से कम नौकरी में UPS पेंशन का गणित क्या रहेगा ? लेटेस्ट जानकारी देखे
UPS Calculator: यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) सरकारी कर्मचारियों को 10% अंशदान पर पेंशन लाभ देती है, जिसमें सरकार 18.5% अंशदान करती है। UPS के तहत 10 से 25 साल की सेवा पर भी पेंशन मिलती है, जिसमें न्यूनतम पेंशन 10,000 रुपये है।
UPS पेंशन की इन बातो के सभी सरकारी कर्मचारी जरूर जान लें, स्कीम में मिल रहे खास फायदे समझे
UPS Pension Details: केंद्र सरकार ने "यूनिफाइड पेंशन योजना" (UPS) की घोषणा की है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसमें कर्मचारी NPS से UPS में स्विच कर सकते हैं और 10 साल की सेवा पर न्यूनतम ₹10,000 पेंशन मिलेगी। निधन के बाद 60% पेंशन जीवनसाथी को मिलेगी।