[rank_math_breadcrumb]

NPS और UPS में से केंद्रीय कर्मचारियों को किस पेंशन स्कीम में ज्यादा पैसे मिलेंगे? यह जरूर जान ले

UPS vs NPS: नई "यूनिफाइड पेंशन स्कीम" (UPS) केंद्रीय कर्मचारियों को गारंटीड पेंशन का लाभ देती है, जो NPS में नहीं था। UPS में सरकार का अंशदान 18.5% होगा, जिससे अधिक पेंशन मिलेगी। कर्मी NPS से UPS में स्विच कर सकते हैं।

By allstaffnews@admin
Updated on
ups-or-nps-which-pension-scheme-will-give-maximum-monthly-pension-and-retirement-benefit-to-central-government-employees

केंद्र सरकार की तरफ से लाई गई नई पेंशन योजना “यूनिफाइड पेंशन स्कीम” की अहम विशेषता यह है कि यह कर्मचारी को निश्चित पेंशन का फायदा देती है। यह सुविधा ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) में थी किंतु राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) में नहीं थी। अब से केंद्रीय कर्मियों को ऑप्शन मिल रहा है कि वो नेशनल पेंशन योजना को जारी रख सकते है या गारंटेड पेंशन की नई पेंशन योजना में जाए।

UPS से करीब 3 लाख केंद्रीय कर्मियों को लाभ होने वाला है चूंकि उनको तय पेंशन का फायदा यह स्कीम दे रहे है जोकि NPS में नहीं थी। केंद्र सरकार यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) को साल 2025 की पहली अप्रैल से शुरू करने की तैयारी में है। यहां पर वर्तमान समय में NPS का फायदा लेने वाले कर्मी अपनी इच्छा से UPS में आ सकते है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम का गणित

यूनिफाइड पेंशन योजना में रिटायरमेंट से पहले की 12 माह के मूल वेतन + DA के एवरेज को तय पेंशन के रूप में दिया जाना है। यहां पर एक कंडीशन भी रहेगी कि कर्मी को मिनिमम 25 सालो तक सर्विस में होना चाहिए। UPS में कर्मियों को मूल वेतन और DA के 10% को पेंशन फंड में जमा करना पड़ेगा जिस तरह से वो NPS में कर रहे है। यहां पर सरकार के द्वारा पेंशन फंड में 18.5% का अंशदान होगा जोकि NPS के मामले में 14% ही था।

UPS और NPS: जिसमे अधिक पेंशन

केंद्र सरकार UPS को अगले साल लाने वाली है किंतु सबसे बड़ा प्रश्न है कि UPS और NPS में से कौन सी पेंशन योजना में केंद्रीय कर्मी को रिटायर होने पर अधिक पेंशन मिलेगा। जैसे – कोई कर्मी 25 वर्ष की उम्र में सरकारी जॉब की शुरुआत करता हो और जॉब की शुरुआत में वो 50 हजार रुपए वेतन लेता हो तो 35 वर्ष तक सर्विस कर लेने पर रिटायरमेंट के बाद UPS और NPS में मिलने वाली पेंशन और कुल रिटायरमेंट के लाभ में काफी अंतर दिख सकता है।

Latest Newsurgent-order-for-pensioners-by-cpao-pensioners-must-notice

पेंशनभोगियों को ठगों की गैंग का खतरा, केंद्र सरकार ने अलर्ट रहकर कुछ खास बातो को फॉलो करने के निर्देश दिए

UPS के मामले में रिटायर हो रहे कर्मी के पास कुल 4.26 करोड़ रुपए का पेंशन कोरपस आएगा। इसमें कर्मी को प्रत्येक महीने में 2.13 लाख रुपए पेंशन मिल जायेगी। अब यदि ये कर्मी NPS पेंशन योजना लेता हो तो 3.59 करोड़ रुपए का पेंशन कोरपस मिल जायेगा और 1.79 लाख रुपए की पेंशन प्रत्येक महीने में मिलेगी।

इन मामले में जानकारो की राय

UPS में सरकार कर्मी को पेंशन फंड में 18.5% का अंशदान दे रही है जोकि NPS में 14% ही है। इस वजह से काफी कर्मी पेंशन कोरपस में यह मेजर अंतर देखते है। कुछ जानकारी की राय में इक्विटी मार्केट रिटर्न को लेकर रिटायर होने तक केंद्रीय कर्मी को NPS को जारी रखना ठीक होगा।

Latest Newsemployees-in-ballia-said-ups-is-a-fraud

बलिया में कर्मचारी संगठनों की बैठक में UPS को धोखा बताया, अब 26 सितंबर को देशभर में आक्रोश मार्च होगा

Leave a Comment