सरकार जल्द ही कर्मचारियों खुशखबरी देने की तैयार में, इस बार के DA hike से सैलरी में इतना इजाफा होगा

7th Pay Commission DA: केंद्र सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% वृद्धि की घोषणा कर सकती है, जिससे 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। यह वृद्धि जुलाई 2024 से लागू होगी और वेतन में उल्लेखनीय सुधार करेगी।

By allstaffnews@admin
Updated on
7th-pay-commission-da-hike-one-crore-govt-employees-and-pensioners-may-get-dearness-allowance-increase-soon

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को काफी समय से महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि होने की प्रतीक्षा है। इसी बीच न्यूज है कि केंद्र सरकार की तरफ से शीघ्र ही महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में वृद्धि की घोषणा हो सकती है। सामान्यतया भारत सरकार की तरफ से सालभर में 2 बार (जनवरी और जुलाई) DA संशोधित होता है। इसकी ऑफिसियल घोषणा बाद में आती है। अब आप यह जान ले कि सरकार के DA वृद्धि के बाद कर्मचारी के वेतन में क्या वृद्धि होगी?

महंगाई भत्ते में वृद्धि

भारत सरकार की तरफ से दुबारा महंगाई भत्ता बढ़ने वाला है। CPI-IW के आंकड़ों को देखें तो सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ सकता है। 7वे वेतन आयोग के अंतर्गत कर्मियों और पेंशनर्स को ये वृद्धि मिलेगी जोकि जुलाई 2024 से मान्य होगी।

कर्मचारियों की कितनी बढ़ जाएगी सैलरी? 

यदि सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता बढ़ता है तो अग्रिम DA वृद्धि को कुल वेतन में जोड़ा जाएगा। ऐसे जिसका मूल वेतन 55,200 रुपए होगा तो 50 फीसदी के हिसाब से उसका DA 27,600 रुपए होगा। किंतु DA के 53% हो जाने पर महंगाई भत्ता 29,256 रुपए होगी। ऐसे कर्मी की सैलरी 29,256 रुपए – 27,600 रुपए = 1,656 रुपए बढ़ जाएगा।

1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा

केंद्र सरकार अपने कर्मी को मूल वेतन का 50 फीसदी महंगाई भत्ता देती है वही पेंशनर्स को बेसिक पेंशन का 50 फीसदी DR दिया जाता है। लास्ट टाइम 7 मार्च 2024 के दिन DA में वृद्धि हुई थी जोकि इस साल पहली जनवरी से प्रभावी है। बीते वर्ष 1 जुलाई 2023 से लागू DA वृद्धि का ऐलान 18 अक्टूबर 2023 को हुआ था। DA संशोधन में सरकार के टाइमपीरियड को देखकर नई वृद्धि शीघ्र होने के अनुमान है जोकि देशभर के 1 करोड़ कर्मचारियों को फायदा देगी।

Latest Newsda-hike-rally-held-with-torch-demand-for-dearness-allowance-and-arrears

DA सहित अन्य मांगों पर छत्तीसगढ़ में मशाल रैली निकली, फेडरेशन ने कलेक्टर को 4 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंपा

महंगाई भत्ते (DA) का फॉर्मूला

महंगाई भत्ते में वृद्धि CPI-IW के आंकड़ों पर डिपेंड करता है और इस आंकड़े को श्रम मंत्रालय प्रत्येक माह में जारी करता है। यही आंकड़ा महंगाई भत्ते को निश्चित करता है जोकि सरकारी कर्मचारी को मिलता है।

सातवे वेतन आयोग DA% = ((12 माह का AICPI-IW आंकड़ा (आधार वर्ष 2001 = 100) – 261.42)/ 261.42 x 100)।

सितंबर में घोषणा की उम्मीद

सरकार की तरफ से महंगाई भत्ते में वक्त के साथ होने वाला संशोधन काफी अहम रहता है। यह सरकार के कर्मचारियों के खरीदने की कैपेसिटी को बनाकर रखता है। कीमतों की वृद्धि के दौर में यह कर्मी को जरूरी राहत देता है। अब केंद्र सरकार आने वाले समय में कर्मियों और पेंशनभोगियो को एक पॉजिटिव खबर दे सकती है।

Latest News7TH-pay-commission-good-news-for-central-government-employees-this-key-allowance-gets-revised-after-da-at-50-percent

7th Pay Commission: दिवाली से पहले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के इस भत्ते में इजाफा

Leave a Comment