केंद्र सरकार देशभर के सरकारी कर्मियों को दिवाली पर एक और खुशखबरी देने की तैयारी में है। पेंशन स्कीम के बाद अब 8वे वेतन आयोग पर बातचीत होने लगी है। सरकारी कर्मियों को उनकी सैलरी और पेंशन में जरूरी बदलाव का काफी टाइम से इंतजार रहा है। इस वेतन आयोग के आ जाने से सरकारी कर्मियों की सैलरी में काफी बढ़ोत्तरी हो जाएगी। इससे 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मी और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।
मीडिया की खबरों के अनुसार, सरकार ने 8वे वेतन आयोग को गठित करने की तैयारी शुरू कर दी है और फाइल भी करीब तैयार है। अनुमानों के मुताबिक 8वे वेतन आयोग के लिए आयोग को साल 2025 में गठित कर सकते है और इसको लेकर 2026 में सिफारिशें लागू हो सकती है। चूंकि ये टाइमपीरियड दो वेतन आयोग के बीच में रहने वाले 10 सालो के बराबर पड़ रहा है।
इसके लिए जानकारों की समिति महंगाई, आर्थिक दशा, खर्चे आदि कई आर्थिक एवं सामाजिक फैक्टर्स को स्टडी करती है। इसके बाद आयोग की तरफ से सरकार को उसकी सिफारिश भेजी जाती है। संभावनाओं पर गौर करें तो 8वा वेतन आयोग आने पर कर्मियों की लेवल 1 की सैलरी 34,560 रुपए तक पहुंच सकती है। वही लेवल 18 की सैलरी 4.8 लाख रुपए तक आ सकती है। इसके अलावा UPS पेंशन स्कीम के अंतर्गत पेंशन में भी वृद्धि होगी।
मिनिमम सैलरी 34,560 रुपए होगा
रिपोर्ट के मुताबिक, 8वे वेतन आयोग की सैलरी मैट्रिक्स 1.92 के फिटमेंट फैक्टर को यूज करके बनने के आसार है। इस फिगमेंट फैक्टर में 7वे वेतन आयोग के अंतर्गत लेवल 1 में अभी मिनिमम सैलरी 1800 ग्रेड पे सहित 18 हजार रुपए है। यह वेतन 8वे वेतन आयोग के अंतर्गत संधोधन के बाद 34,560 रुपए को सकता है। मंत्रिमंडल के सचिव की पोस्ट में केंद्र सरकार ने तय हायर पे बैंड को 18 रखा है। इसमें मैक्सिमम सैलरी 2.5 लाख रुपए है। नए फिगमेंट फैक्टर के 1.92 होने पर मैक्सिमम सैलरी 4.8 लाख रुपए होगी।
8वे वेतन आयोग में पेंशन
UPS पेंशन योजना में कर्मी के रिटायर होने से पहले 12 माह की एवरेज सैलरी के 50% को पेंशन की तरफ देंगे। यदि 8वा वेतन आयोग साल 2026 में आया है तो मिनिमम सैलरी 34, 560 रुपए होने की संभावना है और मैक्सिमम सैलरी 4.8 लाख रुपए तक हो सकती है। कर्मियों को जनवरी 2029 में उनकी सैलरी में 5% DA की वृद्धि मिल सकती है। हर संशोधन में 4% की वृद्धि मानकर साल 2029 में DA की टोटल वृद्धि बेसिक सैलरी से 20% होगा।
इस वजह से 34,560 रुपए सैलरी के मामले में 20% DA के रूप में 6,912 रुपए मिलेंगे। इस सैलरी के कर्मी को 20,736 रुपए पेंशन में मिल सकते है। चूंकि इसका हिसाब लेवल 1 के कर्मी के मामले में बेसिक सैलरी और DA के 50% की तरह होता है।