देशभर के 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मियों को काफी वर्षो से उनके मूल वेतन में वृद्धि का इंतजार है। इन सभी को जुलाई में आए बजट से भी काफी उम्मीद लगी थी किंतु वित्त मंत्री की तरफ से किसी प्रकार का ऐलान नहीं हुआ है। बजट में उनके मूल वेतन में वृद्धि को लेकर कोई बात नही है। इसके अलावा 8वे वेतनमान पर भी कुछ खास बाते नही हुई है।
किंतु अभी सरकार के वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से कर्मियो के मूल वेतन में वृद्धि की तैयारियां हो रही है। अनुमान लग रहे है कि इस दीपावली से पहले इसको लेकर कर्मियो को अच्छी खबर मिल सकती है। इसके बाद कर्मियो के अकाउंट में बढ़ा हुआ वेतन आ जाएगा।
मूल वेतन में वृद्धि होगी
इस समय केंद्रीय कर्मियो को 18 हजार रुपए का मूल वेतन मिल रहा है और इसमें कुछ अन्य भत्तों को जोड़ने पर कुल सैलरी तय होती है। किंतु काफी वक्त से ये डिमांड हो रही है कि मूल वेतन में वृद्धि करके इसको न्यूनतम 26 हजार रुपए करे। इस मामले को बजट सत्र में भी उठाया गया किंतु वहां पर भी इसको लेकर कुछ निश्चित निर्णय नहीं हो पाया था। अभी सरकार दीपावली से पूर्व इस बारे में कुछ करवाही करने की तैयारी कर रही है और इस पर आधिकारिक ऐलान शीघ्र हो जाने के अनुमान है।
8वे वेतन आयोग पर वार्ता
अभी तक हमारे देश में 7 वेतन आयोग का गठन हो चुका है। इसमें पहला वेतन आयोग साल 1946 में गठित हुआ था वही 7वे वेतन आयोग को 28 फरवरी 2014 में गठित किया गया था। इस समय 10 वर्ष के बाद 8वे वेतन आयोग के गठन पर चर्चाएं जोर पकड़ चुकी है। बता रहे है कि 8वे वेतन आयोग को गठित करने की कार्यवाही की शुरुआत हो चुकी है और साल 2024 में इसको लागू भी करने की प्लानिंग है। इस प्रकार से भारत के लगभग 1.12 करोड़ केंद्रीय कर्मी और पेंशनभोगियों को सीधे तौर पर फायदा मिल जाएगा।
दीपावली से पहले गुड न्यूज मिलेगी
सरकार के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस दीपावली से पहले ही कर्मियों को वेतन वृद्धि का फायदा मिलने लगेगा। इस बारे में हर तैयारियो को करीबन पूरा कर लिया गया है और जल्दी ही इस पर ऑफिसियल घोषणा होगी। यदि ये निर्णय लागू हो जाता है तो यह लाखो कर्मियों को आर्थिक दशा बेहतर करने में मदद करेगा और उनकी फैमिली को भी सीधे तौर पर फायदा मिल जाएगा।