DOPPW का पेंशनधारकों को खास गिफ्ट, अब पेंशन से जुड़े काम चुटकियों में होंगे

Bhavishya Portal: केंद्र सरकार के पेंशन विभाग (DOPPW) ने 5 प्रमुख बैंकों के पोर्टलों को "भविष्य पोर्टल" से जोड़ने का फैसला किया है। इससे पेंशनभोगियों को एक ही विंडो पर पेंशन सेवाओं, जैसे पेंशन पर्ची, जीवन प्रमाण पत्र, और फॉर्म-16 की सुविधा मिलेगी।

By allstaffnews@admin
Published on
pension-news-doppw-launch-new-portal-bhavishya-cpengrams

बीते दिनों में केंद्र सरकार के अधीन के पेंशन विभाग (DOPPW) और बैंको के बीच मीटिंग आयोजित हुई थी। इस मीटिंग में 5 बैंको का फैसला था कि वो अपने बैंक के पोर्टलों को भारत सरकार के “भविष्य पोर्टल” से जोड़ने वाले है। ऐसा करने से पेंशनभोगियों को एक खास लेवल पर सर्विस का लाभ मिल सकेगा।

DOPPW से पेन्शनभोगिेयो को मिलने वाली सर्विस

DOPPW की तरफ से घोषणा हुई है कि अब से एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी और केनरा बैंको के पोर्टल को “भविष्य पोर्टल” से लिंक कर देंगे। यह पोर्टल पेंशनघारको को उनकी पेंशन स्लिप, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति, पेमेंट डीटेल्स, फॉर्म-16 और दूसरी चीजों की चेकिंग करने देगा।

एक ही विंडो से कई बैंको के पोर्टल मिलेंगे

भारत सरकार की तरफ से बीते दिनों ही बैंक ऑफ इंडिया की सहायता से पेंशनधारकों के इंटीग्रेटेड पेंशन पोर्टल को शुरू किया है। बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के इस पोर्टल से 5 बैंक की पेंशन प्रोसेसिंग और पेंशन सर्विस एक ही विंडो में लिंक होगी। यह पोर्टल पेंशन का जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति, मासिक वेतन पर्ची चेक और फॉर्म-16 को जमा करने की सुविधा देगा।

Latest NewsFree UPSC Coaching 2025: अब बिना पैसे खर्च किए बन सकते हैं IAS/IPS – सरकार ने शुरू की ये शानदार स्कीम!

Free UPSC Coaching 2025: अब बिना पैसे खर्च किए बन सकते हैं IAS/IPS – सरकार ने शुरू की ये शानदार स्कीम!

पेंशनधारकों को एक अलग अनुभव मिलेगा

पेंशनभोगी कल्याण विभाग सचिव श्री श्रीनिवास का कहना है कि पेंशनधारक की पेंशन सेवाओं को एक खास स्तर पर ले जाने को लेकर इस पोर्टल की लॉन्चिंग हुई है। इस प्रयास से 5 बैंको की पेंशन प्रोसेसिंग और सर्विस को एक सिंगल विंडो पर दिया जाएगा। इस प्रकार से पेंशनधारकों को एक खास स्तर का अनुभव मिलेगा।

इसे पेंशनधारकों को एक ही जगह पर काफी तरीके की सर्विस मिल जाएगी। ऐसे भारत सरकार के इस भविष्य पोर्टल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), पंजाब नेशनल बैंक और केनरा बैंक के पोर्टल लिंक होंगे।

इंटीग्रेटेड पेंशन प्‍लेटफॉर्म की जानकारी

  • भविष्य पोर्टल भारत सरकार की तरफ कार्यान्वित एक महत्वकांक्षी स्कीम है। यह पोर्टल पेंशनभोगियों को काफी तरीके की सर्विस देगा।
  • पोर्टल से पेंशन अकाउंट में बैलेंस की डीटेल्स तत्काल मिल जाएगी।
  • सेवानिवृत कर्मचारी की पेंशन से संबंधित डॉक्यूमेंट्स भी पोर्टल पर मिलेंगे।
  • लाभार्थी एक बैंक और ब्रांच को चुनकर ऑनलाइन पेंशन अकाउंट ओपन कर सकेंगे और अपने अकाउंट को चेंज कर सकेंगे।
  • पोर्टल से पेंशनधारक को मंथली पेंशन स्लिप, फॉर्म 16, लाइफ सर्टिफिकेट का स्टेटस देखने को मिलेगा।

Latest Newsgratuity-meaning-in-hindi

ग्रेच्युटी का मतलब, इसकी कैलकुलेशन का तरीका क्या है? भविष्य निधि (GPF) और छुट्टी नकदीकरण का फॉर्मूला भी जाने

Leave a Comment