लेबर ब्यूरो की तरफ से महंगाई के आंकड़े जारी हुए है और जून माह के डेटा को जारी किया गया है। यह डाटा 31 जुलाई में आना था किंतु इस काम में देरी हो गई है। अब इस डेटा के आ जाने पर केंद्र सरकार के कर्मियों के महंगाई भत्ते में जुलाई 2024 में होने वाली वृद्धि निश्चित हो जायेगी। शाम के समय जून 2024 के AICPI इंडेक्स के आंकड़े को घोषित किया गया है।
यह साफ कर देता है कि कर्मियो को कितना महंगाई भत्ता मिलने वाला है। महंगाई भत्ते में होने वाली वृद्धि पूर्णतया इस AICPI के डेटा पर डिपेंड रहती है। जिस तरह से इस आंकड़े में वृद्धि होती है वैसे ही महंगाई भत्ता भी बढ़ता है।
AICPI इंडेक्स का नंबर
यहां आप जान ले कि AICPI आंकड़ों से यह निश्चित हो जाता है कि महंगाई भत्ते में कितनी वृद्धि होगी। जनवरी से जून 2024 में कुल 6 माह के डेटा के अनुसार निश्चित हो गया है कि जुलाई 2024 से कर्मियों और पेंशनभोगियों के DA में 3 फीसदी की वृद्धि हो जाएगी। सातवें वेतन आयोग में केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनर्स को 50% DA मिल रहा है।
जनवरी महीने में AICPI इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पर था और DA बढ़ने के बाद 50.84% हो चुका था। फिर फरवरी महीने में AICPI इंडेक्स 139.2 अंक, मार्च में 138.9 अंक, अप्रैल 139.9 अंक और मई में 139.9 अंक रहा। इनके अनुसार महंगाई भत्ता 52.91% रहा।
DA में 3 फीसदी की वृद्धि
जून महीने में AICPI का डाटा जारी हो चुका है जोकि 1.5 अंको की वृद्धि के साथ 141.4 पर आ गया है। ऐसे DA 53.36 पर आता है किंतु दशमलव के बाद की संख्या को नहीं गिनेंगे तो फिर जुलाई 2024 से DA 53 फीसदी रहेगा।
DA की घोषणा का समय
कर्मियों के महंगाई भत्ते का अगला बदलाव 1 जुलाई से मान्य होगा किंतु इसकी घोषणा सितंबर या अक्टूबर तक होगी। लेबर ब्यूरो अपने डेटा को वित्त मंत्रालय को देगा और मंत्रालय की सिफारिशों से ही मंत्रिमंडल में स्वीकृति मिलेगी। अधिकतर जुलाई से मान्य होने वाले DA की घोषणा सितंबर के आखिरी या अक्टूबर के आरंभ से होती है। सितंबर में घोषणा होने पर कर्मियों को जुलाई और अगस्त का एरियर मिलेगा और इसी माह के वेतन को दिया जाएगा।
शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता
कर्मियों का DA जीरो नही होगा और इसका हिसाब पूर्ववत तरीके से होगा।