1965 या 1971 की लड़ाई में लड़ने वाले भूतपूर्व सैनिक जोकि “समर सेवा स्टार” या “पूर्वी स्टार/ पश्चिमी स्टार” मेडलो का सम्मान पा चुके थे। ऐसी लड़ाईयो में प्रतिभाग करने वाले इमरजेंसी कमीशन आफिसर्स (ECOS), शॉर्ट सर्विस कमीशन आफिसर्स (SSCOS), रेगुलर कमीशन ऑफिसर्स, PBOR (जवान) और नागरिक कर्मियों को युद्ध सम्मान स्कीम के अंतर्गत 15,00,000 रुपए की रकम एक बार में मिलेगी। उनके न होने पर परिवार इस रकम को पाएगा।
इस बारे में सेना मुख्यालय से डेटा लेने के अनुरोध हुए थे। सेना मुख्यालय ने बताया है कि 1965 या 1971 की लड़ाई में सक्रियता से प्रतिभाग करें वाले PBOR, रेगुलर कमीशन ऑफिसर्स और नागरिक कर्मियों (यह उसके पति/ पत्नी) के डीटेल्स नही है चूंकि इन दोनो लड़ाई में पूरी आर्मी तैनात हुई थी। तो फिर हर एक भूतपूर्व सैनिक या उनके परिजनों से इस डाटा को मंगाना होगा।
युद्ध सम्मान योजना में ये अपना डेटा देंगे
- शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स (SSCOS)
- एमरजेंसी कमीशन ऑफिसर्स (ECOS)
- रेगुलर कमीशन ऑफिसर्स
- PBOR (जवान) और सिविल कर्मी
इन सब में वो लोग (या इनके पति/ पत्नी) सम्मिलित है जोकि 1965 या 1971 की लड़ाई में प्रतिभागी रहे और उनको समर सेवा स्टार और उनको समर सेवा स्टार और पूर्वी स्टार/ पश्चिमी स्टार आदि मेडल मिला है।
डेटा फॉर्मेट और प्रोसेस
रक्षा मंत्रालय की तरफ से यह डाटा तय फॉर्मेट में देने की गाइडलाइन है जोकि इस लेटर में संलग्न है। इसमें निम्न डीटेल्स सम्मिलित होगी,
- संबंधित व्यक्ति का नाम
- सेविस नंबर
- पोस्ट
- युद्ध में प्रतिभाग की टाइमलिमिट
- मिले मेडल के डीटेल्स
- सक्रिय कॉन्टैक्ट नंबर।
दिग्गजो को सम्मानित करेंगे
यह प्रपोजल सरकार की उन कोशिश का भाग है जिनसे सरकार वीर सिपाहियो और इनके परिवार को सम्मान देना चाह रही है। देश की रक्षा और सेवा करने वाले सैनिकों को स्कीम से वित्तीय मदद मिलेगी। प्रत्येक संबंधित अफसर से निवेदन है कि वो इस प्रपोजल पर गंभीर रहे और जरूरी डाटा जल्दी से सबमिट कर दे। ऐसे ही ये स्कीम सही से कार्यान्वित हो पाएगी।