देशभर के कर्मचारी NPS के मामले में काफी नाराज है और हर दिन किसी न किसी जगह इसको लेकर धरना-रैली आदि हो रही है। देशभर के काफी प्रदेशों में पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) की बहाली की मांगे आने लगी है। कर्मचारियों के रोष को देखकर सरकार ने एक कमेटी तो बनाई है। कमेटी की रिपोर्ट को लेकर सरकार की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नही आया है।
सरकार की ये कमेटी NPS में संशोधन के लिए बनी है किंतु कर्मचारियों को तो पुरानी पेंशन की बहाली में रुचि है। कर्मियों को NPS स्वीकृत नहीं है और कमेटी की रिपोर्ट पर भी उनका ध्यान नहीं है।
यूपी विधानसभा में OPS पर सवाल
हरियाणा के कर्मचारी भी रैली कर रहे है तो महाराष्ट्र के कर्मी भी अपना मांग पत्र सीएम को दे चुके है। पुरानी पेंशन में यूपी से बड़ी न्यूज आई है जिसमे यूपी विधानसभा में सपा पार्टी के विधायक डॉ मानसिंह यादव ने इस मामले पर सरकार से तीखे प्रश्न किए।
सरकार का OPS पर उत्तर
विधायक के प्रश्न पर उत्तर प्रदेश शासन के वित्त मंत्री का उत्तर था कि पुरानी पेंशन स्कीम लाने में सरकार की कोई स्कीम नही है। उनके मुताबिक NPS के मामले में कर्मियों को किसी तरीके का असंतोष नही है।
NPS पर कर्मचारियों में भारी रोष
इस पर सभापति की तरफ से संबोधन करते हुए डॉ मानसिंह यादव कहते है कि वित्त मंत्री की तरफ से खुलेआम झूठ बोला जा रहा है। यदि कर्मियों में NPS पर असंतोष नही है तो 1 अक्टूबर 2023 के दिन रामलीला ग्राउंड में कर्मी क्या भजन-कीर्तन को गए थे। कर्मियों में NPS पर काफी रोष है और वो जल्दी ही NPS को समाप्त करके OPS लाने को इच्छुक है।
डॉ मानसिंह ने सरकार से कहा है कि जिस समय मनमोहन सिंह पीएम थे तो सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से पुरानी पेंशन स्कीम को लाने की डिमांड हुई है। उस समय एक बड़ा पत्र लिखने के बाद वर्तमान में सीएम के कार्यकाल में पुरानी पेंशन स्कीम नही लाई जा रही है। ऐसे में सरकार सिर्फ गुमराह करने में लगी है।
सरकार ने आदेश जारी किया
मध्य प्रदेश सरकार के तरफ से एक आदेश आया है जिसमे NPS में सम्मिलित कर्मियों को अपने फंड मैनेजर को चुनने का ऑप्शन होगा। ऐसे में वो अपनी इच्छा से फंड में निवेश करने का फैसला स्वयं ले सकेंगे। एमपी सरकार के अनुसार इस तरीके से कर्मियों में पारदर्शिता आएगी कि उनका पैसा किस जगह निवेश ही रहा है वो अपने आप जान सकेंगे।
NPS खत्म करके OPS की बहाली
कर्मचारियों को हर स्थिति में अपनी पुरानी वाली पेंशन ही चाहिए। NMOPS के राष्ट्रध्यक्ष विजय कुमार बंधु की स्पष्ट चेतावनी है कि यदि सरकार पुरानी पेंशन नहीं देगी तो उनको वोट की चोट पड़ने वाली है। वो सरकार को मजबूर कर देंगे और यह सरकार ताकत न रखती हो तो हम सरकार बदलकर पुरानी पेंशन लागू करेंगे।