पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण मंत्री (DOPPW) डॉ जितेंद्र सिंह का कहना है कि भारत की प्रगति और निर्माण में पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन की खास भूमिका है। वो DOPPW की प्री रिटायरमेंट काउंसलिंग वर्कशॉप में प्रतिभाग कर रहे थे। यहां पर डॉ जितेंद्र सिंह ने सेवानिवृति ले रहे कर्मियों को सम्मान भी दिया।
डॉ सिंह का कहना है कि सरकार की तरफ से पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन की जिंदगी को सहज करने को पेंशन डीटेल्स प्रोसेस को सरल किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक, सरकार पेंशन पेमेंट में देर होने में कमी लाने और इससे जुड़ी प्रशासनिक क्रियाकलापों को सुधारने में नई टेक्नोलॉजी भी यूज कर रही है।
पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन समाज की रीढ़
डॉ जितेंद्र सिंह ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को विशेषताओं को यूज करने सहित उनको “टीम इंडिया” का भाग बनने का संकल्प भी दिया। ऐसे डेवलप इंडिया का टारगेट सच हो सके। उनके मुताबिक, पेंशनभोगियों की खासियतों, अनुभवों को यूज करके ही मॉडर्न इंडिया का टारगेट सच हो सकेगा। पेंशनर्स और सीनियर सिटीजन समाज की रीढ़ है तो उनकी हिस्सेदारी अमूल्य है।
पेंशनर्स के जीवन में सरलता आई
डॉ सिंह का कहना है कि पेंशनर्स से ठगी न हो तो उनको अलर्ट करते है और इसका प्रशिक्षण भी देते है। इससे उनके टाइम और एनर्जी की सेविंग होगी और इस काम में घर से ही फोन की मदद से जीवन प्रमाण पत्र भरने की सर्विस मिलेगी। पेंशनर्स को कंप्लेंट करने को CPENGRAMS पोर्टल बनाया गया है। अब पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश, मालदीप और साउथ अफ्रीका आदि भी इसको यूज कर रहे है।
पेंशनर्स की भाग-दौड़ में कमी आयेगी
पहले तक पेंशनर्स को पेंशन के कार्यों में कई ऑफिस में जाना होता था किंतु अब ऑनलाइन काम हो रहा है। भविष्य सिस्टम से पेंशन की ट्रैकिंग हो सकती है और पेंशन की सभी डीटेल्स मिल जाएगी। ऐसे ही पेंशनर्स की हेल्प को पेंशनर्स पोर्टल को शुरू किया है। इससे उनको पेंशन से सभी आदेश प्राप्त होंगे।
इस मौके में डॉ जितेंद्र कहते है को पेंशनभोगियों को दीघार्यु ऐप का सिस्टम मिल रहा है जोकि पेंशन की ट्रैकिंग, जीवन प्रमाण पत्र की स्थिति, पेंशन पर्ची डाउनलोड करना , फॉर्म नंबर 16 डाउनलोड करना आदि में काम आएगा। इन सभी प्रयासों से सरकार की तरफ से पेंशनभोगियों को सुविधा देने के प्रयास हो रहे है।