फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) और एरियर पर सरकार का बड़ा फैसला, 65 लाख पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज

FMA New Update: भारत सरकार ने पेंशनर्स की सुविधा के लिए E-PPO में फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) और एरियर की जानकारी जोड़ने का निर्णय लिया है। इससे 65 लाख पेंशनर्स को उनके FMA और एरियर की स्थिति जानने में आसानी होगी, जिससे मैन्युअल प्रक्रिया की आवश्यकता खत्म हो जाएगी।

By allstaffnews@admin
Published on
65-lakh-pensioners-relief-arrear-fma-willbe-available-in-eppo

काफी पेंशनर्स के E -PPO में फिक्स मेडिकल एलाउंस (FMA) और एरियर का कॉलम न होने से वो नही जान पाते कि उनको कितना एरियर मिला और मिलेगा। वो FMA का स्टेटस भी नही जान पाते है किंतु इस परेशानी का समाधान भारत सरकार कर चुकी है।

वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपिंडेंचर के तहत CPAO से 65 लाख पेंशनर्स को अच्छी खबर मिल रही है। अब पेंशनर्स के E-PPO में फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) और एरियर का कॉलम रहेगा।

पेंशनधारकों को असुविधा नही होगी

इसकी मदद से पेंशनर्स उनके फिक्स मेडिकल अलाउंस और एरियर की डीटेल्स ओ पलभर में देख सकते है। CPAO से सभी पेंशन पेमेंट कर रहे बैंक के CPPC के प्रमुख को ऑर्डर मिला है कि वो अपने सिस्टम को ऐसे अपग्रेड करे जिससे पेंशनर्स को कोई भी दिक्कत न हो।

E-PPO में शामिल किया जाएगा

CPAO का कहना है कि आने वाले समय में पेंशनर्स के फिक्स मेडिकल अलाउंस और एरियर के मामले ऑनलाइन तरीके से भेजेंगे। अब पेंशनर्स के E-PPO में फिक्स मेडिकल एलाउंस और एरियर का कॉलम होगा जोकि पेंशनर्स को डीटेल्स देगा।

Latest Newscentral-government-employees-pensioners-pending-demand-to-government

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशन धारकों की 18 माह एरियर, FMA 5000, कम्युटेशन बहाली समेत 8 मांगो में सरकार की प्रतिक्रिया आई

मीटिंग में अहम फैसला हुआ

CPAO से 06/05/2024 में निकले गए सर्कुलर के मुताबिक, इस बात पर मीटिंग हो गई है। मीटिंग में “पेंशन एरियर” और “फिक्स मेडिकल एलाउंस” पर काफी वार्ता हुई थी। फिर ये फैसला हुई कि इनको E-PPO में सम्मिलित कर दे। जिससे पेंशनर्स जान सके कि वो कितना एरियर पा चुके है, कितना मिलेगा और कितना फिक्स मेडिकल एलाउंस मिल रहा है।

इस तारीख तक सिस्टम को बदलना होगा

हर एक पेंशन पेमेंट करने वाले बैंको के CPPC के मुख्य से कहा है कि वो 15 मई तक सिस्टम में आवश्यक चेंज करें। इस बात के अच्छे रिजल्ट मिलने पर फिक्स मेडिकल अलाउंस और एरियर के मामलों का प्रोसेस, इन दोनो कॉलम के जुड़ने से पेंशनर्स को कोई दिक्कत नही रहेगी।

मैन्युअल प्रोसेस से मुक्ति मिलेगी

ऐसे पेंशनर्स को मैन्युअल प्रोसेस नही करना होगा। सभी पेंशनर्स, E-PPO में ये चेक कर पाएंगे कि उनके फिक्स मेडिकल अलाउंस का स्टेट्स क्या है। CPAO ने कहा है कि यदि पेंशन की पेमेंट कर रही बैंक को इस बारे में कोई दिक्कत होती है तो ऐसी कंडिशन में तकनीकी सहायता को धीरज कुमार (वैज्ञानिक अधिकारी एसबी, CPAO) से कनेक्ट करना है।

Latest Newsonce-again-concession-for-senior-citizen-in-train-bps-demand-to-pm

सीनियर सिटीजन और पेंशनर्स के लिए गुड न्यूज, रेलवे किराये छूट को फिर से बहाली का फैसला होगा

Leave a Comment