केन्द्रिय कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियो, पेंशनभोगियों के DA, आठवे वेतन, पुरानी पेंशन, OROP-3 और अगस्त महीने के वेतन पर बड़ा अपडेट

Pension Big Update: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट्स में 53% महंगाई भत्ता, 8वें वेतन आयोग की कमेटी की मांग, CCL की सीमा बढ़ाकर 6 बार करने, OROP-3 पेंशन की प्रतीक्षा, और NPS में संशोधनों की खबरें शामिल हैं। ये बदलाव वेतन, पेंशन और अन्य लाभों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं।

By allstaffnews@admin
Published on
orop-3-pension-nps-comitee-8th-pay-commission-da-latest-update

देश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के वेतन, पेंशन, DA, 8वे वेतन कमीशन, OROP-3 और पुरानी पेंशन के लिए कई अहम खबर आ रही है। आज के लेख में आपको ऐसी ही खास खबरों की जानकारी देंगे।

53% महँगाई भत्ता मिलेगा

अब महंगाई भत्ता (DA) 3% बढ़ चुका है और नया DA 53 फीसदी है। इसकी पेमेंट सितंबर और अक्टूबर महीने की सैलरी और पेंशन से होगा। यदि सितंबर माह में इसकी पेमेंट होती है तो जुलाई और अगस्त माह में कुल 2 माह का एरियर मिलेगा। किंतु अक्टूबर माह में इसकी पेमेंट होने पर जुलाई, अगस्त और सितंबर में कुल 3 माह का एरियर दिया जाएगा।

8वे वेतन आयोग की कमिटी गठित होगी

8वे वेतन आयोग के लिए कमेटी को गठित करने की डिमांड में तेजी आई है। अब कर्मचारी संगठन कहते है कि यदि सरकार की तरफ से 1 से 2 माह में ये कमेटी गठित नही होती है तो विधानसभा इलेक्शन में भाजपा की सरकार को गंभीर हानि हो सकती है। यह भी जान ले कि सरकार ने 8वे वेतन आयोग को साल 2026 की पहली तारीख से लाना है। कमेटी का गठन न होने से कर्मचारियों और पेंशनर्स में काफी चिंता है।

सालभर में 6 बार CCL मिलेगा

केंद्र सरकार की तरफ से केंद्र के कर्मचारियों पर एक आदेश आया है जिसके अंतर्गत कर्मी मैक्सिमम 6 बार ही चाइल्ड लीव को ले पाएंगे। वर्तमान समय में तो यह सुविधा 3 बार की ही थी। यदि बच्चा अस्पताल में एडमिट होगा तो ऐसी कंडीशन में 3 बार और CCL ले सकते है। यह बेनिफिट महिला के साथ ही अकेले पुरुष पेरेंट को भी मिल रही है। पूरी नौकरी में 730 दिन की CCL दी जाती है जिसमे 365 दिनों का पूरा वेतन मिलता है और बाद के दिन में 80 फीसदी वेतन का नियम है।

Latest Newswith-central-employees-modi-guarantee-ends-center-gave-a-big-blow-to-pensioners-government-will-not-give-da-during-corona-period

केंद्र से पेंशनभोगियों को बड़ा झटका, अब `मोदी गारंटी’ खत्म!..…कोरोना काल के DA पर फैसला

अगस्त महीने के वेतन पर संशय

यूपी वित्त विभाग का आदेश कहता है कि यदि कर्मी ने उसकी चल-अचल प्रॉपर्टी की डीटेल्स को मानव संपदा पोर्टल में नही डाला हो तो अगस्त में उनको सैलरी नही मिलेगी। इससे 13 लाख कर्मियों पर प्रभाव पड़ेगा।

OROP-3 पेंशन

OROP-3 पेंशन की प्रतीक्षा लाखो रक्षा कर्मी पेंशनर्स में जारी है। उनको अगस्त माह के आखिर तक पेंशन टेबल मिलने वाली है और इसकी पेमेंट भी शीघ्र होगी। OROP-3 पेंशन भी वृद्धि के साथ मिलेगी।

NPS में कुछ खास बदलाव होंगे

भारत सरकार पुरानी पेंशन स्कीम लाने को राजी नहीं है किंतु NPS में चेंज करेगी। अगस्त माह के आखिर तक कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी और NPS में कई अहम संशोधन दिखेंगे।

  • जो कर्मी 25 वर्ष की सर्विस के बाद सेवानिवृत होते हो तो उनको मूल वेतन की 50 फीसदी पेंशन और DA मिलेगा।
  • 20 से 25 सालो की सर्विस में सेवानिवृति लेने पर करीब 35 फीसदी पेंशन
  • 20 सालो की सर्विस से पूर्व सेवानिवृत होने पर 10 हजार बेसिक + DA = करीब 15 हजार रुपए पेंशन
  • NPS में जमा कुल कॉर्पस से रिटायरमेंट में ब्याज समेत कर्मी का अंशदान का फंड की तरह से वापसी, मतलब कुल कॉर्पस का करीब 30-40 फीसदी मिल जाएगा।
  • पेंशनर और आश्रित के न होने पर बचा हुआ कॉर्पस नॉमिनी को वापस।
  • समय के साथ DA और पे कमीशन के फायदे।

Latest Newsda-hike-news-7th-pay-commission-festival-bonus-delays-central-govt-employees-severe-discontent-fedration-writes-letter-to-finance-minister

DA Hike: संघ ने सरकार को लिखा लेटर, केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनकर्मियों को कब मिलेगा DA और DR? जानें डिटेल

Leave a Comment