सरकारी पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, अब 25000 रुपये तक की टैक्स छूट के साथ 60% पेंशन मिलेगी

Family Pension News: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी पेंशनभोगियों और करदाताओं के लिए कर में रियायतें दी हैं। पारिवारिक पेंशन की कर सीमा को 15,000 से बढ़ाकर 25,000 रुपये वार्षिक कर दिया गया है। नई टैक्स रिजीम के तहत मानक कटौती की सीमा भी बढ़ाई गई है।

By allstaffnews@admin
Published on
good-news-for-government-pensioners-get-more-benefit-after-budget

केन्द्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से देश के करदाताओं को राहत देने के साथ ही सरकारी पेंशनभोगिय को अच्छी खबर मिली है। लेकिन अभी तक भी काफी संख्या में कर्मी और पेंशनभोगी इन बातो से परिचित नहीं है। ऐसे में जानकारी न होने से नुकसान हो सकता है तो आज की खबर को ध्यान दे पढ़े।

सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी के साथ ही सामान्य करदाता पर भी मानक कटौती की सीमा को बढ़ाया गया है। नई टैक्स रिजीम के ऑप्शन के चुनने वाले को इस बात का लाभ होगा। नए टैक्स रिजीम में मानक कटौती की सीमा पूर्व तक 50 हजार रुपए वार्षिक थी जोकि अब बढ़कर 75 हजार रुपए वार्षिक कर दी गई है।

सरकारी पेंशनभोगी को बड़ा फायदा

इस बार के बजट में वित्त मंत्री एक बड़ी घोषणा की थी किंतु काफी लोग ऐसे परिचित नहीं है। यह घोषणा सरकारी पेंशनभोगियो के लिए हुई थी। इस बार पारिवारिक पेंशन की कर सीमा को बढ़ाया गया है जोकि 15 हजार रुपए वार्षिक से बढ़कर 25 हजार रुपए वार्षिक हो गई है। अब पारिवारिक पेंशनभोगी को वार्षिक 25 हजार रुपए की कर रिहायत मिलेगी। इसके फायदे 2024-25 के वित्त वर्ष से मिलेगा।

पारिवारिक पेंशन क्या है?

सरकारी कर्मी को सेवानिवृति पर उसकी आखिरी बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन की तरह से लाइफटाइम मिलता है। साथ ही हर 6 माह में बढ़ने वाले DA की पेमेंट होती है। वेतन आयोग से कर्मचारी की पेंशन संशोधित होती है। ऐसे ही पारिवारिक पेंशन को कर्मी के देहांत के बाद फैमिली को देते है।

Latest Newsunified-pension-scheme-how-to-pension-be-calculated-if-service-less-than-25-years

25 सालो से कम नौकरी में UPS पेंशन का गणित क्या रहेगा ? लेटेस्ट जानकारी देखे

पारिवारिक पेंशन के अधिकारी

साल 2004 से पूर्व जो कर्मी CCS पेंशन नियम 1972 के तहत नियुक्त हुए होंगे उनके देहांत के बाद फैमिली को पेंशन मिलेगी। उसकी पत्नी को भी पारिवारिक पेंशन मिलेगी और महिला कर्मी के देहांत पर पति को पारिवारिक पेंशन मिलेगी। मृतक कर्मी की पत्नी न हो तो उसके माता-पिता को पारिवारिक पेंशन मिलेगी, या फिर बच्चे को भी यह पेंशन मिलेगी।

मिलने वाली पारिवारिक पेंशन

CCS पेंशन नियम 1972, (वर्तमान में CCS पेंशन नियम 2021) के मुताबिक, सरकारी कर्मी या पेंशनर्स के देहांत पर उसकी बेसिक सैलरी 30 फीसदी पारिवारिक पेंशन की तरफ से दिया जाएगा। साथ ही महंगाई भत्ता (DA) भी मिलेगा। यदि कर्मी का देहांत नौकरी के दौरान होता है तो उसकी फैमिली को 10 वर्ष तक बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। ऐसी में कर्मी की आखिरी सैलरी का 50 फीसदी 10 साल तक पेंशन की तरफ मिलेगा। इन 10 वर्षो के बाद 30 फीसदी के अनुसार पारिवारिक पेंशन मिलेगी।

पेंशनभोगी की मृत्यु होने पर दो नियम

  • पहला नियम: सेवानिवृति के 7 सालो के भीतर कर्मी का डेंट होने पर फैमिली को बढ़ोत्तरी के साथ पेंशन मिलेगी। पेंशनर्स को मिलने वाली पेंशन ही फैमिली को मिलेगी और DA का फायद दिया जाएगा।
  • दूसरा नियम: कर्मी के सेवानिवृत होने के 7 सालो बाद देहांत होता हो तो उसकी फैमिली को 30 फीसदी के अनुसार पेंशन दी जाएगी। यहां बढ़ी पेंशन का फायदा नहीं मिलेगा।

Latest Newscommutation-restore-below-12-year-voice-of-exservicemen-society

अब 12 वर्ष में ही कम्यूटेशन रकम की वसूली बंद होगी, पेंशनभोगियों को आर्थिक राहत मदद देने की पहल

Leave a Comment