सीनियर सिटीजन को घर बैठे 20,000 रुपये महीना इनकम देने वाली जबरदस्त स्कीम आई, इसका फायदा लेने से न चुके

Senior Citizen Savings Scheme: वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) सीनियर सिटीजन के लिए सुरक्षित और उच्च ब्याज दर वाली निवेश योजना है, जो 8.2% ब्याज देती है। इसमें 1,000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और 30 लाख रुपये तक की अधिकतम निवेश सीमा है। योजना में 5 साल की मेच्योरिटी अवधि है और टैक्स छूट भी मिलती है।

By allstaffnews@admin
Published on
invest-in-senior-citizen-saving-schme-2024-and-get-20-thousand-per-month

काफी लोग अपने बुढ़ापे के दिनों में रेगुलर इनकम पाने को भी इन्वेस्ट करते है जिससे वो किसी वित्तीय दिक्कतों का सामना न करें। इस काम में सरकार की सेविंग स्कीम बहुत फेमस रहती है। ऐसी ही एक स्कीम है वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), जोकि खासतौर पर सीनियर सिटीजन को फायदा देती है। यह स्कीम 8 फीसदी से ज्यादा का ब्याज दे रही है जोकि बैंक की FD से भी ज्यादा है।

8.2 फीसदी का जबरदस्त ब्याज

पोस्ट ऑफिस और बैंक प्रत्येक उम्र के लोगो को के लिए विभिन्न कैटेगरी की स्मॉल सेविंग्स स्कीम मिल रही है जोकि सरकार से सुरक्षित इन्वेस्ट की गारंटी भी देती है। SCSS स्कीम में इन्वेस्ट करके किसी भी सीनियर सिटीजन को प्रत्येक माह में 20 हजार रुपए की इनकम हो सकेगी। 1 जनवरी 2024 से 8.2% की ब्याज दर मिल रही है।

1,000 रुपये से निवेश शुरू करें

रेगुलर इनकम, सेफ इन्वेस्टमेंट और टैक्स रिहायत के केस में ये स्कीम काफी पसंद की जाने वाली स्कीम है। मात्र 1 हजार रुपए से योजना में अकाउंट ओपन हो जायेगा और इन्वेस्टमेट की लिमिट 30 लाख रुपए है। इस स्कीम से रिटायरमेंट के बाद आर्थिक स्थिरता रखने में मदद होगी। स्कीम में 60 वर्ष की उम्र/ इससे ज्यादा आयु के व्यक्ति या फिर लाइफपार्टनर के साथ जॉइंट अकाउंट ओपन हो जायेगा।

5 साल मेक्योरिटी पीरियड

SCSS स्कीम में 5 सालो तक इन्वेटमेंट करना होगा और इससे पहले अकाउंट क्लोज करने पर नियमानुसार जुर्माना लगेगा। योजना का अकाउंट पोस्ट ऑफिस में खुल जायेगा और कुछ केस में उम्र की रिहायत भी है। जैसे VRS ले चुके लोगो की उम्र 55 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम हो। वही डिफेंस से रिटायर कर्मी की उम्र 50 वर्ष से ज्यादा और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Latest Newsminimum-guaranteed-pension-may-hike-under-epfo-pension-scheme-eps-to-employees-demand-after-ups

प्राइवेट जॉब में भी EPS को लेकर UPS की तरह ही मांगे तेज हुई, क्या सरकार ये बड़ा फैसला ले पाएगी

बैंक FD से ज्यादा ब्याज

भारत के हर एक बैंक में सीनियर सिटीजन को FD पर 7 से 7.75 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। देश का प्रतिष्ठित बैंक SBI से पांच सालो की FD में सीनियर सिटीजन को 7.50% का सालाना ब्याज मिलता है। ऐसे ही ICICI बैंक से 7.50%, PNB से 7% और HDFC बैंक से 7.50% की दर से ब्याज मिल रहा है।

1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट

स्कीम में अकाउंट होने से टैक्स छूट भी मिलेगी और आयकर अधिनियम सेक्शन 80सी के अंतर्गत सालाना 1.5 लाख रुपए तक की छूट मिलेगी। स्कीम में खाताधारक को प्रत्येक 3 माह में ब्याज देने का नियम है। स्कीम हर अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी की पहली डेट को ब्याज की पेमेंट करेगी। यदि अकाउंट होल्डर की मृत्यु स्कीम के मैच्योर होने से पहले हो तो अकाउंट क्लोज हो जायेगा। इसमें मौजूद पूरी रकम नॉमिनी को मिल जायेग।

20,000 रुपये प्रति महीना लेना हो

योजना में 30 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करने पर सालाना 8.2% ब्याज के अनुसार 2.46 लाख रुपए का वार्षिक ब्याज मिल जाएगा। प्रति माह के हिसाब से ये 20 हजार रुपए आता है।

Latest NewsOROP-3 Pension Table: 01 जुलाई 2024 से प्रभावी, सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन तक के लिए लागू

OROP-3 Pension Table: 01 जुलाई 2024 से प्रभावी, सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन तक के लिए लागू

Leave a Comment