केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को एक बड़ी गुड न्यूज मिल रही है। इस बात का कर्मियों और पेंशनर्स को काफी टाइम से इंतजार था कि वो 18 माह का DA एरियर पा सके। अब उनको ज्याद इंतजार करने की जरूरत नहीं रह जाएगी चूंकि सरकार ने बकाया DA की रक्त को कर्मियों के अकाउंट में भेजने का फैसला कर लिया है।
18 महीने का DA बकाया रह गया
यहां ये जान लेना जरूरी है कि केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मियों का 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक 18 महीनों का DA और DR किस्तों का भुगतान नहीं हुआ था। कर्मचारी वर्ग की तरफ से इनके पेमेंट करने की मांगे जोरो से उठ भी रही थी। इन सभी जरूरी मामलो को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 तारीख को एक आपात मीटिंग भी रखी है। इस मीटिंग के दौरान कर्मियों और पेंशनर्स की कई अहम डिमांड पर वार्ता होने वाली है।
कोरोना महामारी में पैसे खर्च हुए
भारत सरकार की तरफ से कोविड़ काल में जनवरी 2020 से जून 2021 तक के बीच कुल 18 माह के DA और DR की 3 किस्तों को रोका गया था। अब यह सब बीत जाने के बाद कर्मियों के संगठन की डिमांड है कि तब सरकार की आर्थिक दशा अच्छी नहीं थी। लेकिन आज के समय में सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होने से आर्थिक दशा काफी बेहतर है तो अब बकाया DA और DR दिया जाना चाहिए। यदि सरकार एकमुश्त ही इनकी पेमेंट करने को इच्छुक नहीं है तो किस्त में दे सकती है। परंतु हर स्थित में पेमेंट देनी चाहिए।
केंद्र सरकार मीटिंग में फैसला करेगी
संसद के पिछले बजट सेशन में कर्मियों और पेंशनर्स के 18 माह के बचे हुए DA की पेमेंट को लेकर सरकार यह मान चुकी थी कि इस मामले में कर्मियों के संगठनों की ओर से एप्लीकेशन मिल चुकी है। इसके बाद सरकार की तरफ से पेमेंट नही हुई है। यह पैसा कोरोना महामारी में खर्च हो चुका है तो पेमेंट करने का तो कोई प्रश्न ही नहीं रह जाता।
किंतु वर्तमान में कर्मियों की तरफ से आए दबाव के कारण सरकार को मानना पड़ रहा है। इस बात को लेकर सरकार 24 अगस्त के दिन खास बैठक करके 18 महीने के एरियर पेमेंट कर फैसला लेगी।