कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 18 महीने का बकाया DA एरियर मिलेगा, आपात बैठक में पीएम मोदी अहम फैसला लेंगे

DA Arrear: केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के DA एरियर का भुगतान करने का निर्णय लिया है। यह 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक की बकाया राशि है, जिसे कोविड-19 महामारी के दौरान रोका गया था। 24 अगस्त को इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
da-arrear

केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर्स को एक बड़ी गुड न्यूज मिल रही है इस बात का कर्मियों और पेंशनर्स को काफी टाइम से इंतजार था कि वो 18 माह का DA एरियर पा सके अब उनको ज्याद इंतजार करने की जरूरत नहीं रह जाएगी चूंकि सरकार ने बकाया DA की रक्त को कर्मियों के अकाउंट में भेजने का फैसला कर लिया है।

18 महीने का DA बकाया रह गया

यहां ये जान लेना जरूरी है कि केंद्र सरकार के द्वारा अपने कर्मियों का 1 जनवरी 2020 से 30 जून 2021 तक 18 महीनों का DA और DR किस्तों का भुगतान नहीं हुआ था। कर्मचारी वर्ग की तरफ से इनके पेमेंट करने की मांगे जोरो से उठ भी रही थी। इन सभी जरूरी मामलो को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 तारीख को एक आपात मीटिंग भी रखी है। इस मीटिंग के दौरान कर्मियों और पेंशनर्स की कई अहम डिमांड पर वार्ता होने वाली है।

कोरोना महामारी में पैसे खर्च हुए

भारत सरकार की तरफ से कोविड़ काल में जनवरी 2020 से जून 2021 तक के बीच कुल 18 माह के DA और DR की 3 किस्तों को रोका गया था। अब यह सब बीत जाने के बाद कर्मियों के संगठन की डिमांड है कि तब सरकार की आर्थिक दशा अच्छी नहीं थी। लेकिन आज के समय में सरकार को अच्छा राजस्व प्राप्त होने से आर्थिक दशा काफी बेहतर है तो अब बकाया DA और DR दिया जाना चाहिए। यदि सरकार एकमुश्त ही इनकी पेमेंट करने को इच्छुक नहीं है तो किस्त में दे सकती है। परंतु हर स्थित में पेमेंट देनी चाहिए।

Latest Newspost-office-small-saving-schemes-public-providend-fund-ppf-three-rule-change-from-1-october-2024

1 अक्‍टूबर से PPF स्कीम में बदलेंगे ये 3 नए नियम..., ऐसे खाते पर ब्याज मिलना बंद होगा

केंद्र सरकार मीटिंग में फैसला करेगी

संसद के पिछले बजट सेशन में कर्मियों और पेंशनर्स के 18 माह के बचे हुए DA की पेमेंट को लेकर सरकार यह मान चुकी थी कि इस मामले में कर्मियों के संगठनों की ओर से एप्लीकेशन मिल चुकी है। इसके बाद सरकार की तरफ से पेमेंट नही हुई है। यह पैसा कोरोना महामारी में खर्च हो चुका है तो पेमेंट करने का तो कोई प्रश्न ही नहीं रह जाता।

किंतु वर्तमान में कर्मियों की तरफ से आए दबाव के कारण सरकार को मानना पड़ रहा है। इस बात को लेकर सरकार 24 अगस्त के दिन खास बैठक करके 18 महीने के एरियर पेमेंट कर फैसला लेगी।

Latest Newssubhadra-yojna-woman-will-get-rupees-10000-every-year-government-announce-scheme

महिलाओ को नई योजना में हर साल 10,000 रुपए मिलेंगे, पीएम मोदी के जन्मदिन पर योजना शुरू होगी

Leave a Comment