सरकार का पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, अब पेन्शनधारको को 10 नई पेंशन योजनाओं का फायदा मिलेगा

Pensioners New Scheme: केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए कई सुविधाएं शुरू की हैं, जिसमें व्हाट्सएप पर पेंशन स्लिप मंगाने, टोल-फ्री हेल्पलाइन, घर पर बैंकिंग सेवाएं, और मेडिकल बीमा पर टैक्स लाभ शामिल हैं। पेंशनर्स किसी भी बैंक में जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं और उनकी पासबुक में PPO नंबर अनिवार्य होगा।

By allstaffnews@admin
Updated on
sbi-launch-new-fd-scheme-known-as-amrit-vristi

केंद्र सरकार 1 करोड़ पेंशनर्स के लिए कई सुविधाएं ला रही है। सरकार ने उनकी पेंशन और स्वास्थ्य पर अहम एक्शन लिया है। तब अब आपको ऐसे ही फायदे बता देते है।

पेंशनभोगी पेंशन स्लिप व्हाट्सएप पर मंगाए

पेंशनर्स अपने व्हाट्सऐप में पेंशन पर्ची, एरियर पर्ची को पा सकेंगे। इस काम में 9022690226 नंबर पर HI सेंड करना है।

पेंशनभोगियों के लिए टोल फ्री नंबर आया

पेंशनर्स को घर में कोई परेशानी होने पर/ उत्पीड़न होने पर/ कोई कंप्लेंट/ अकेलापन होने पर या किसी चिकित्सीय मदद को लेकर टोल फ्री नंबर 14567 को डायल कर सकते है। यहां वो तत्काल मदद पाएंगे।

पेंशनधारकों का अलग हेल्पलाइन नंबर

काफी कर्मियों से ऑफिस जाने पर रिश्वत मांगी जाती है। इस बात की कंप्लेंट 9594401866 नंबर पर कर सकते है। यहां से वो तुरंत मदद पाएंगे।

पेंशनधारकों को घर पर बैंकिंग सुविधाएं

बैंक न जा सकने वाले पेंशनर्स को बैंकिंग लेनदेन की सर्विस घर पर मिलेगी। इसमें कुछ फीस भी देनी होगी।

पेंशनधारकों पर टैक्स नहीं पड़ेगा

60 से 80 साल उम्र वाले पेंशनर्स को सिनियर सीतीजन कहते है और 80 साल से अधिक आयु के नागरिक सुपर सिनियर सिटीजन कहलाते है। सिनियर सिटिजन को 3 लाख रुपए तक टैक्स छूट है और सुपर सिनियर सिटीजन को 5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट है। 75 साल या ज्यादा उम्र के पेंशनर्स को आयकर भरना नही पड़ेगा।

मेडिकल हेल्थ इंश्योरेंस बड़ा फायदा मिलेगा

देश के पेंशनर्स को मेडिकल बीमे पर आयकर का लाभ मिलता है। यदि पेंशनर्स ने मेडिकल बीमा लिया हो तो उसको आयकर (Tax) में 50 हजार रुपए तक के टैक्स रिबेट का लाभ मिलेगा।

Latest NewsRaw Milk Skincare Hack: कच्चे दूध में मिलाएं ये 5 चीज़ें – कुछ ही दिन में दिखेगा निखार और चमकता चेहरा!

Raw Milk Skincare Hack: कच्चे दूध में मिलाएं ये 5 चीज़ें – कुछ ही दिन में दिखेगा निखार और चमकता चेहरा!

पोस्ट ऑफिस सेविंग पर छूट मिलेगी

पेंशनर्स को पोस्ट ऑफिस में बचत खाते के पैसे पर कोई आयकर नही देना होगा। सिनियर सिटिजन सेविंग स्कीम में पैसे डालने पर 8.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

रिटायरमेंट होने पर रिकवरी नही होगी

थर्ड और फोर्थ कैटेगरी के पेंशनर्स को सेवाकाल में ज्यादा पेमेंट होने पर इसक। रिकवरी नही होगी। सेवानिवृति होने पर पेंशनर्स पर कोई विभागीय एक्शन भी नही होगा।

किसी भी बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट जमा होगा

अब पेंशनर्स अपने जीवन प्रमाण पत्र को किसी भी बैंक की ब्रांच में सबमिट कर पाएंगे। यहां अपने खाते वाले बैंक में ही जमा करने की प्रतिबद्धता नही है।

अब पासबुक पर PPO नंबर रहेगा

सरकार ने प्रत्येक बैंक को गाइडलाइन दी है कि पेंशनर्स की पासबुक में उनके PPO नंबर अवश्य हो। इनके खोने पर काफी दिक्कत के कारण सरकार ने बैंकों को कहा है कि वो पेंशनर्स की पासबुक पर यह नंबर दे।

पेंशनभोगी कल्याण विभाग का नया सिस्टम आया

पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने एक सिस्टम को बनाया है और एक टोल फ्री नंबर जारी करके पेंशनर्स की दिक्कतों को दूर करना शुरू किया है। पेंशनर्स को 181802148 नंबर को डायल करना है और व्हाट्सएप पर बात करने में 759002148 नंबर डायल करना होगा।

Latest Newswhat-is-the-difference-between-epf-ppf-and-gpf-know-all-details-here-2024

EPF खाते में 3 से 5 करोड़ रुपए रिटर्न पाने की प्लानिंग जाने, PPF और GPF खाते की भी जानकारी देखे

Leave a Comment