SBI बैंक की इस योजना से सीनियर सिटीजन और पेंशनधारकों के पैसे की दिक्कते दूर होगी, जल्दी अप्लाई करें

SBI Pension Loan 2024: SBI ने वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए विशेष रूप से SBI Pension Loan 2024 शुरू किया है, जो आपातकालीन वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह लोन कम ब्याज दर, लचीली चुकौती अवधि, और सरल आवेदन प्रक्रिया के साथ 1 लाख से 25 लाख रुपये तक उपलब्ध है, जिससे पेंशनभोगियों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है।

By allstaffnews@admin
Updated on
sbi-pension-loan-2024

एसबीआई बैंक ने SBI Pension Loan 2024 को खासतौर पर सीनियर सिटीजन और रिटायर नागरिकों को वित्तीय मदद देने को शुरू किया है। इस लोन से एमरजेंसी में काफी हेल्प होगी। इस लोन को कम ब्याज दर, आसान रीपेमेंट टाइमपीरियड और एप्लीकेशन प्रोसेस से ले सकते है।

SBI पेंशन लोन की विशेषताएं

इस स्कीम को सीनियर सिटीजन के लिए खासतौर पर बनाया गया है। उनको रेगुलर खर्च या दूसरे फाइनेंशियल एड चाहिए होता है। इस लोन से गुजारे भत्ते एवं एमरजेंसी में पैसे की मदद मिलती है। सीनियर सिटीजन की आर्थिक मदद में ये बढ़िया ऑप्शन है।

Latest Newsayushman-bharat-yojana-5-members-in-a-family-then-how-many-people-will-get-ayushman-card

एक परिवार के कितने लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे, ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी देखे

  • कम ब्याज दरें – यह लोन मार्केट के दूसरे पर्सनल लोन के मुकाबले कम ब्याज दर पर मिलता है। अभी ब्याज दर 11.20 फीसदी वार्षिक से आरंभ है किंतु आवेदक की योग्यता एवं क्रेडिट हिस्ट्री से ये कम या अधिक हो सकती है।
  • लचीली ऋण राशि – आवेदक को नीड के मुताबिक 1 लाख से 25 लाख रुपए तक का लोन मिल सकेगा। लोन की रकम आवेदक की पेंशन और चुका पाने की कैपेसिटी से तय होगी।
  • लंबी चुकौती अवधि – बैंक मैक्सिमम 7 साल टाइमपीरियड में सरल किस्तों में लोन चुकता करने को दे रहा है।
  • सरल आवेदन प्रक्रिया – कम डॉक्यूमेंट्स के साथ अप्लाई प्रोसेस रखा गया है।
  • स्वचालित ईएमआई कटौती – पेंशन से ऑटोमेटिक EMI कटेगी जिससे आवेदक फाइन से बच पाएगा।

SBI पेंशन लोन की अन्य जानकारियां

  • लोन की रकम – 1 लाख से 75 लाख रुपए।
  • ब्याज दर – यह 11.20 फीसदी सालाना से स्टार्ट होगी। आवेदक की उम्र, इनकम, क्रेडिट स्कोर से दर बदलेगी।
  • रीपेमेंट का टाइमपीरियड – मैक्सिमम 72 माह (उम्र 78 साल से ज्यादा न हो)
  • एप्लीकेशन प्रोसेस – ऑनलाइन या SBI ब्रांच से अप्लाई कर सकते है। कम डॉक्यूमेंट देने होंगे।
  • सेफ्टी – लोन आवेदक के पेंशन अकाउंट में ऑटोमेटिक जमा होगा। इससे टाइम पर पेमेंट तय होगी और कुछ केस में गारंटी ले सकते है।

SBI पेंशन लोन के फायदे

  • कम ब्याज दर
  • लचीला रीपेमेंट टाइमपीरियड
  • सरल एप्लीकेशन प्रोसेस
  • ऑटोमेटिक पेमेंट
  • नो हिडेन चार्जेज।

जरूरी पात्रताएं

  • भारतीय नागरिक हो
  • उम्र 60 साल से कम न हो
  • मिनिमम पेंशन 8,500 रुपए/ महीना
  • केंद्र और प्रदेश सरकार के पेंशनर्स, डिपेंड पेंशनर्स, PSU पेंशनर्स और इनके आश्रित पारिवारिक मेंबर्स भी स्कीम के पात्र होंगे।

जरूरी दस्तावेज

  • पेंशन पेमेंट आदेश की कॉपी
  • फोटो आईडी (आधार कार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट)
  • पेंशन की पर्ची
  • पता प्रमाण (बिजली बिल, टेलीफोन बिल)।

कुछ जरूरी बिंदु

  • आवेदक EMI देने लायक फाइनेंशियल कंडीशन को अच्छे से जाने।
  • सिर्फ जरूरत के हिसाब से लोन ले।
  • ब्याज दर और फीस का अन्य बैंकों से मुकाबला करें।
  • लोन की कंडीशन अच्छे से पढ़े।

अप्लाई करने की जानकारी

SBI बैंक की किसी ब्रांच या वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई करना होगा।

Latest Newsda-arrear

कर्मचारियों और पेंशनधारकों को 18 महीने का बकाया DA एरियर मिलेगा, आपात बैठक में पीएम मोदी अहम फैसला लेंगे

Leave a Comment