पेंशन रिकवरी पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, गलत फिक्सेशन से जारी पेंशन की रिकवरी नही कर सकती सरकार

Pension Recovery: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने फैसला दिया कि रिटायरमेंट के बाद गलत फिक्सेशन से हुई अधिक पेंशन की वसूली नहीं की जा सकती। लुधियाना के खुशीराम की याचिका पर अदालत ने केंद्र सरकार के 3 लाख रुपए वसूली आदेश को रद्द कर दिया।

By allstaffnews@admin
Published on
recovery-notice-through-wrong-fixation-highcourt-judgement

काफी बार देखने को मिलता है कि गलत फिक्सेशन के कारण या किसी दूसरी वजह से ज्यादा पेमेंट हो जाती है। इसके बाद सरकार की तरफ से वसूली का काम होता है। इसी बात के लिए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से एक बड़ा निर्णय साफ करता है कि पेंशन के तय हो जाने पर पेंशनर्स को अगर पेंशन दे दी गई है। इसके बाद इसको गलत बताकर वसूली का काम नही हो सकता है। इस फैसले को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लुधियाना के खुशीराम की पिटीशन को लेकर दिया है।

पेंशन रिकवरी के खिलाफ कोर्ट में पिटीशन

अदालत में दी गई अपनी पिटीशन में खुशीराम ने कहा है कि उनको केंद्र सरकार की नौकरी से जुलाई 1989 में रिटायरमेंट मिला था। उनको सितंबर 2023 में केंद्र सरकार की तरफ से विभाग की त्रुटि के कारण ज्यादा पेंशन देने की अधिसूचना प्राप्त हुई थी। खुशीराम का कहना था कि जब पेंशन तय करने में उनका कोई योगदान नहीं रहा तो इस पेंशन रिकवरी का नोटिस कैसे आ सकता है।

केंद्र सरकार ने रिकवरी के निर्देश दिए

केंद्र सरकार की तरफ से इस केस की जांच नहीं हुई और तत्काल नोटिस का ऑर्डर दे दिया गया। केंद्र सरकार ने इसको लेकर RBI की गाइडलाइन के हवाले से करीबन 3 लाख रुपए की वसूली करने की जानकारी दे दी थी।

खुशीराम ने हाईकोर्ट में याचिका डाली

खुशीराम की तरफ से आवेदन देकर इस नोटिस का विरोध हुआ किंतु केंद्र सरकार उनके आवेदन को नकारने लगी। इसके बाद इस आदेश पर याची खुशीराम ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती देकर वसूली का ऑर्डर कैंसिल करने का अनुरोध कर दिया।

Latest NewsSukhu-govt-take-700-crore-loan-himachal-economic-crisis

हिमाचल को मिले 700 करोड़ रुपए, अब अक्टूबर में सैलरी-पेंशन के लिए 2,000 करोड़ की चिंता

हाईकोर्ट का मामले पर आदेश आया

मामले पर अदालत ने याची खुशीराम की कोई त्रुटि न होने के बावजूद उसको दंड देने पर केंद्र सरकार के निर्णय पर प्रश्न किया। अफसरों की तरफ से उनकी त्रुटियों को छुपाने को लेकर याची खुशीराम की पेंशन में करीबन 3,00,000 रुपए की वसूली का काम हुआ था। अब अदालत ने इस वसूली के ऑर्डर को कैंसिल करके रकम याची खुशीराम को वापिस करने का ऑर्डर दिया है।

यहां हाईकोर्ट का कहना है, यदि गलत फिक्सेशन की वजह से ज्यादा पेमेंट हुई हो तो रिटायरमेंट होने पर यह वसूला नही जा सकता है। यहां पेंशनर की त्रुटि न होने से इसको नही वसूलना होगा।

याची के पक्ष में अन्य फैसला

एक अन्य केस में कृष्णा कुमार देवांगन ने प्रधान पाठक की पोस्ट से दुर्ग में नवंबर 2020 में रिटायरमेंट लिया। 21 फरवरी 2021 में उनको 2.92 लाख रुपए की वसूली का ऑर्डर मिला। इस पर अदालत का कहना था कि याची को सुनवाई का मौका नहीं दिया। यह वसूली गलत है और साल 2002 के तय वेतन के बाद रिटायरमेंट तक कोई नोटिस याची को नहीं दी गई।

Latest Newsopposition-did-not-come-forward-openly-on-old-pension-new-pension-scheme

पुरानी पेंशन स्कीम (OPS), 91 लाख NPS कर्मी और 12000 करोड़ रुपये पर राजनीति जारी...

Leave a Comment