केंद्र सरकार की तरफ एस यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की घोषणा हो चुकी है और अब लोग में इसकी जानकारी लेने की उत्सुकता है। वो UPS में मिलने वाली पेंशन को जानना चाहते है। आज आपको मूल वेतन से कैलकुलेशन की जानकारी देंगे कि वेतन 60, 70 और 80 हजार रुपए होने पर कितनी पेंशन मिलेगी।
यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) में घोषणाएं
भारत सरकार ने 24 अगस्त 2024 के दिन यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को घोषित किया जोकि 1 अप्रैल 2025 से मान्य होगी। इस स्कीम में सरकारी कर्मियों के अंशदान पर पेंशन का फायदा मिलेगा। कर्मी को तय पेंशन मिलेगा और उसके देहांत पर परिवार को फैमिली पेंशन भी मिलेगी। जो कर्मी 10 वर्ष और 25 वर्ष से कम नौकरी कर चुका हो तो उसको न्यूनतम 10,000 रुपए महीना पेंशन मिलेगी।
रिटायर्ड कर्मचारियों को मिलने वाली पेंशन
ये पेंशन कर्मचारी के मिनिमम 25 सालो तक सर्विस करने पर ही मिलेगी। पेंशन की राशि को 12 माह के औसतन मूल वेतन का 50% दिया जाना है। किंतु फैमिली पेंशन के मामले में पेंशन के 60% को ही देंगे। ऐसी ही जो कर्मचारी 10 वर्ष या इससे अधिक सरिव्स कर चुका हो तो उसको न्यूनतम 10,000 रुपए की पेंशन हर महीना मिल सकेगी।
पेंशन में सरकार और कर्मचारी के अंशदान
पेंशन स्कीम के अंतर्गत सरकार 18.4% का अंशदान और कर्मी का अंशदान मूल वेतन + DA को जोड़कर 10% रहेगा। इन अंशदानो के अनुसार ही UPS में पेंशन दी जाने वाली है।
60,000 रुपये मूल वेतन में पेंशन
यदि कर्मी को 12 महीने का औसतन वेतन 60,000 रुपए मिलता हो तो रिटायर होने पर UPS में 30,000 रुपए (DR सहित) पेंशन मिलेगा। कर्मी के देहांत पर परिवार को 18 हजार रुपए (DR सहित) मिलेंगे।
- 60,000 रुपए वेतन : 60 हजार का 50% + DR = 30 हजार + DR,
- 30,000 रुपए पेंशन पर पारिवारिक पेंशन : 30 हजार का 60% + DR = 18 हजार रुपए + DR।
70,000 रुपये मूल वेतन में पेंशन
यदि किसी कर्मी के 12 माह का औसतन मूल वेतन 70,000 रुपए हो और वो मिनिमम 25 सालो तक जॉब कर चुका हो। अब रिटायर होने पर UPS के अंतर्गत पेंशन,
- 70,000 वेतन में पेंशन : 70 हजार रुपए का 50% + DR = 35 हजार रुपए + DR
- 35 हजार पेंशन में पारिवारिक पेंशन : 35 हजार रुपए का 60% + DR = 21 हजार रुपए + DR।
80,000 रुपए मूल वेतन में पेंशन
यदि किसी सरकारी कर्मी को 12 महीने की औसतन वेतन 80,000 रुपए मिल रहा हो और वो न्यूनतम 25 सालो तक जॉब कर लेता हो। ऐसे में UPS में पेंशन,
- 80,000 वेतन में पेंशन : 80 हजार रुपए का 50% + DR = 40 हजार रुपए + DR,
- 40 हजार पेंशन में पारिवारिक पेंशन : 40 हजार रुपए का 60% + DR = 24 हजार रुपए + DR।