पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम से सिर्फ 115 महीने में पैसों को डबल करने का शानदार मौका, स्कीम की सभी डीटेल्स देखे

Kisan Vikas Patra: पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (KVP) योजना 7.5% वार्षिक ब्याज दर पर निवेश को 115 महीनों में दोगुना करने की गारंटी देती है। यह सुरक्षित, सरकारी-संचालित योजना सिंगल और जॉइंट अकाउंट में खुल सकती है, और समय से पहले निकासी की सुविधा भी उपलब्ध है।

By allstaffnews@admin
Published on
post-office-scheme-kisan-vikas-patra-kvp-to-make-your-investment-double-in-115-month

काफी लोग सुरक्षित स्कीम में पैसे इन्वेस्ट करने की योजना बनाते है जिससे उनको लंबे समय में अधिक रिटर्न मिल पाए और ब्याज, आयकर आदि के फायदे भी मिल जाए। एक ऐसे ही योजना है जोकि ब्याज का फायदा देने के साथ ही डाले गए पैसे को दुगना कर देगी। यह स्कीम डाकघर के द्वारा संचालित हो रही है और इसमें गारंटी के साथ आमदनी भी होती है। इसमें खतरा न के ही समान है चूंकि इसका संचालन भारत सरकार द्वारा हो रहा है।

पोस्ट आफिस की बढ़िया योजना

पोस्ट ऑफिस की इस योजना का नाम है – किसान विकास पत्र (KVP)। इस समय पर यह योजना 7.5% की दर से वार्षिक ब्याज दे रही है। केंद्र सरकार की इस योजना में एकबार में निवेश होता है और इसमें तिमाही तरीके से ब्याज को संशोधित करते है। यह योजना एक निश्चित टाइमपीरियड में निवेश की रकम को दुगना करने का मौका देती है। इच्छुक लोग पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना खाता ओपन कर सकते है।

115 माह में पैसे डबल करने का मौका

पोस्ट ऑफिस की किसान विका पत्र स्कीम के अंतर्गत मिनिमम निवेश 1 हजार रुपए का होता है। किंतु आप चाहे तो इसी अधिक भी निवेश कर सकते है। बीते साल अप्रैल महीने में योजना में ब्याज की दर 7.2% से 7.5% कर दी गई है। पूर्व में यह स्कीम 120 माह में पैसे दुगने करती थी किंतु अब 115 माह में मतलब 9 वर्ष 7 माह में पैसे दुगने होंगे।

Latest Newspm-kisan-yojna

इस दशहरा किसानों को मिलेगी डबल खुशी, पीएम किसान योजना में नया अपडेट आया

6 लाख को बनाए 12 लाख

अगर निवेशक 115 महीने के लिए 6 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करना है तो वो 12 लाख रुपए पाएगा। ऐसे ही एक बार में 7 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट करता है तो यह राशि 14 लाख रुपए हो जाएगी।

ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं

अब जो भी इस स्कीम के अंतर्गत अपना खाता ओपन करना चाह रहे हो तो वो सिंगल या जॉइंट तरीके से किसान विकास पत्र के अकाउंट को ओपन कर सकते है। पोस्ट ऑफिस की इस बेहतरीन योजना में 3 लोग भी साझेदारी में अपना खाता ओपन कर सकते है। वैसे स्कीम में नॉमिनी को दर्ज करना जरूरी है और अपनी इच्छा से यह खाता 2 साल 6 माह हो जाने पर बंद भी कर सकते है।

समय से पहले पैसे निकालने की सुविधा

  • ज्वाइंट अकाउंट होने पर KVP धारक या किसी/ सभी साझीदारों का निधन हो जाए
  • राजपत्र ऑफिसर हो तो गिरवीदारी से जब्दी पर
  • कोर्ट से ऑर्डर आए तो।

Latest Newssenior-citizen-saving-scheme

सीनियर सिटीजन व पेंशनधारकों को सरकार का खास तोहफा, सिर्फ 5 सालो में ज्यादा ब्याज पर रिटर्न

Leave a Comment