भारत सरकार की तरफ से काफी बार किसान और सामान्य नागरिकों को फायदा देने वाली काफी तरीके की स्कीम लाई जा रही है। साल 2019 में ही सरकार की तरफ से पीएम किसान मानधन स्कीम शुरू की गई है। इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी को हर महीने में बस 55 रुपए की किस्त को डिपॉजिट करना है। 60 वर्ष आयु होने पर लाभार्थी प्रति महीने में 3,000 रुपए की रकम पा सकेगा। इस स्कीम में सरकार की तरफ से लाभार्थी के अकाउंट में मंथली किस्त के बराबर रकम डाली जाती है।
पीएम किसान मानधन योजना
12 सितंबर 2019 के दिन पीएम किसान मानधन स्कीम (PMKMY) को शुरू किया गया था। स्कीम को लाने का मुख्य प्रयोजन गरीब किसानो को हेल्प करना था ताकि उनके खाते में प्रति माह एक निश्चित रकम आ पाए। इसका फायदा किसी भी छोटे और सीमांत किसान को मिल सकेगा। इस स्कीम के लाभ लेने में किसान को प्रतिमाह में 55 रुपए की किस्त देनी होगी। इस खाते में सरकार भी 55 रुपए डालेगी जिससे कुल 110 रुपए की रकम जमा हो पाएगी।
योजना के लाभार्थी
- ड्राइवर
- रिक्शा चालक
- मोची
- दर्जी
- श्रमिक
- घरेलू नौकर
- भत्ता मजदूर।
आवेदक का निधन होने के प्रावधान
यदि योजना के लाभार्थी का निधन हो जाए तो उसकी पत्नी के पास स्कीम में योगदान करके पेंशन लेने का मौका मिलेगा। यदि पत्नी को स्कीम में जारी नहीं रखना हो तो वो ब्याज समेत पैसा पा सकेगी।
प्रत्येक महीना जमा की जाने वाली राशि
- जिनकी आयु 18 वर्ष होती तो उनको प्रति महीना 55 रुपए देने पड़ेंगे।
- 29 साल की आयु वाले आवेदक को हर एक महीना 100 रुपए देने पड़ेंगे।
- जिनकी उम्र 40 वर्ष होगी तो वो हर महीना 200 रुपए डिपॉजिट करें।
यहां इस बात को याद रखे कि जो रकम लाभार्थी अपने खाते में डिपॉजिट करेगा तो इसके बराबर रकम को सरकार भी खाते में डिपॉजिट करेगी।
आवेदन में जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आईडी प्रूफ
- बैंक खाते की पासबुक
- स्थाई पता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकर के फोटो।
आवेदन में जरूरी पात्रताएं
- देशभर के असंगठित सेक्टर के मजदूर अप्लाई कर सकेंगे।
- आवेदक की मंथली इनकम 15 हजार रुपए से ज्यादा न हो।
- वह इनकम टैक्स नहीं देता हो।
- आवेदक की आयु 18 साल से 40 साल के बीच हो।
- आवेदक EPFO, NPS और ESIC का कवर नहीं पा रहा हो।
- मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और सेविंग अकाउंट जरूरी है।
मानधन स्कीम में अप्लाई प्रोसेस
- सबसे पहले आपने योजना की आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in को ओपन करना है।
- इसमें “सेल्फ एनरोलमेंट” विकल्प को चुने।
- अब मोबाइल नंबर पर आए OTP को डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।
- फिर ऑनलाइन फॉर्म में सभी डीटेल्स डालकर फॉर्म को सबमिट करें।