प्राइवेट जॉब वालो के लिए अच्छी पेंशन योजना के नाम और अन्य जानकारी, अपने अनुसार स्कीम चुने

Private job pension: भारत में सरकारी कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना (UPS) के साथ, प्राइवेट सेक्टर के कर्मियों के लिए EPFO, NPS और अटल पेंशन योजना जैसी पेंशन योजनाएं उपलब्ध हैं। इन योजनाओं के तहत कर्मचारी मासिक अंशदान से सेवानिवृत्ति के बाद नियमित पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

By allstaffnews@admin
Updated on
Pension-scheme-for-private-sector-employees-availability-nps-eps-and-atal-pension-scheme-details

भारत में 23 लाख के करीब केंद्र सरकार के कर्मी है और प्रदेश सरकार के कर्मियों को जोड़ने पर यह नंबर 90 लाख हो जाता है। केंद्र सरकार ने नई पेंशन योजना (UPS) की शुरुआत की है। किंतु प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले 4-5 करोड़ के लिए ऐसी कौन सी स्कीम है। इसी बात की जानकारी आज के लेख से मिलेगी।

EPS

प्राइवेट जॉब करे वालो को EPFO से पेंशन मिलेगी। EPFO के नियमनुसार, 10 सालो तक जॉब करने वाले कर्मी को पेंशन का अधिकार है। इस स्कीम में 58 साल की उम्र वाले कर्मी को पेंशन की गारंटी है। इसमें कर्मी के वेतन का एक बड़ा भाग PF की तरह से कटकर हर महीने PF खाते में जमा होता है। कर्मी के मूल वेतन + DA का 12% हिस्सा प्रतिमाह PF खाते में जाएगा।

यहां पर नियोक्ता से 8.33% भाग EPS और 3.67% भाग हर महीना EPF अकाउंट में जाता है। EPS 95 में पेंशनर्स की फैमिली को कई पेंशन जैसे विधवा पेंशन, बाल पेंशन अनाथ पेंशन आदि है।

NPS

प्राइवेट कर्मी नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) भी ऑप्शन है जोकि पहले तक सिर्फ सरकारी कर्मी के लिए ही थी। NPS एक लॉन्ग टर्म की पॉलिसी है जोकि रिटायर होने पर रेगुलर इनकम देती है। NPS के तहत रिटायर होने पर एक बार में बड़ी रकम दी जाती है। इसके अलावा एन्यूटी राशि और उसके प्रदर्शन के अनुसार मासिक पेंशन मिलती है। योजना में 60 साल की आयु हो जाने पर एकबार में पैसे और मंथली पेंशन का फायदा मिलता है। 18 से 70 वश उम्र वाले लोग NPS में पैसे डाल सकते है।

Latest News65 लाख पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, Arrear और फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) को लेकर बड़ा तोहफा जारी

65 लाख पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, Arrear और फिक्स मेडिकल अलाउंस (FMA) को लेकर बड़ा तोहफा जारी

NPS मासिक एवं वार्षिक निवेश का मौका देती है। लाभार्थी 1 हजार रुपए मासिक निवेश से शुरू करके 70 सालो तक चला सकता है। NPS निवेश में 40% इन्युटी खरीदनी होती है वही 60% राशि को 60 वर्ष के बाद एक बार में निकल सकेंगे। NPS में वार्षिक 50 हजार रुपए के एक्स्ट्रा टैक्स की छूट मिल सकती है। मतलब 60 वर्ष उम्र होने पर NPS की 60% राशि टैक्स के बिना निकलेगी।

अटल पेंशन स्कीम

मई 2015 में सरकार ने अटल पेंशन स्कीम शुरू की थी। योजना में पैसे निवेश करके हर माह में 1 हजार से 5 हजार रुपए की पेंशन मिल सकती है। इस स्कीम से जुड़कर पति-पत्नी को हर महीना 10,000 रुपए की पेंशन मिल सकती है। कोई भी 40 वर्ष से कम आयु का भारतीय स्कीम ले सकता है। पेंशन पाने में 20 सालो तक निवेश करना पड़ता है।

60 वर्ष आयु होने पर प्रत्येक महीना पेंशन मिलने लगती है। जिनकी आयु 18 सालो हो तो वो एक माह में 210 रुपए डालकर 5 हजार रुपए पेंशन ले सकेंगे। वही 1 हजार रुपए मासिक पेंशन के लिए हर महीना 42 रुपए डिपॉजिट करने होंगे।

Latest Newshigher-pension-supreme-court-minimum-pension-by-modi

हायर पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला और पीएम मोदी ने लालकिले से न्यूनतम पेंशन की घोषणा की

Leave a Comment