केंद्र सरकार के कर्मचारी ज्यादातर अपने उपचार में सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम कार्ड को यूज करते है। इससे उनको कम या फ्री में ही उपचार मिल जाता है। यदि आपको भी CGHS योजना का लाभ लेना हो तो आपको भी अपने कार्ड को आयुष्मान भारत हेल्थ खाते की ID से जोड़ना अनिवार्य होगा।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सस्ते और फ्री उपचार को लेकर सरकार हेल्थ स्कीम कार्ड प्रदान करती है। अब जिनके भी पास CGHS कार्ड हो तो वो जल्दी से इसको आयुष्मान भारत हेल्थ आदि से लिंक कर लें।
CGHS योजना
केंद्र सरकार स्वास्थ्य स्कीम (CGHS) को भारत सरकार ने 1954 में कर्मचारियों, पेंशनर्स और उनकी फैमिली के मेंबर्स की हेल्थ सर्विस देने को शुरू किया था। देशभर के 75 नगरों में 41,00,000 से ज्यादा लोग स्कीम का फायदा ले रहे है।
सरकार का उद्देश्य
सरकार के इस कदम का मुख्य उद्देश्य एक ही जगह में डीटेल्स इकट्ठा हो जाती है। ऐसे में आवश्यकता होने पर थोड़े ही टाइम में लाभार्थी की हर एक डीटेल्स को इकट्ठा कर सकेंगे। इस समय पर किसी भी व्यक्ति के द्वारा हेल्थ रिकॉर्ड में ऑनलाइन ही उसकी डीटेल्स डाली जा सकती है। किंतु इसमें हॉस्पिटल और चिकित्सक से ही हर एक नागरिक की डीटेल्स को सिस्टम में डाला जाता है।
इससे सिर्फ हेल्थ नेटवर्क हेल्थ आईडी नंबर डालकर ही हेल्थ का सभी डाटा दिख सकेगा। अभी हेल्थ नेटवर्क आईडी सिस्टम को पूर्णतया तैयार करने में टाइम लग रहा है। इस काम में CGHS कार्ड और आयुष्मान कार्ड को जोड़ना जरूरी किया गया है।
आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड के फायदे
- यह चिकित्सकों के लिए लाभार्थी की ट्रैकिंग को सरल कर देगा।
- कार्ड में हर एक हेल्थ के डेटा को स्टोर करते है।
- मरीज की मेडिकल हिस्ट्री की एकदम सटीक डीटेल्स मिल जाने से उपचार को लेकर कोई दिक्कत नही आती है।
- उपचार करने वाले हॉस्पिटल की डीटेल्स, चिकित्सक से मिल रही दवाइयां, रोगी की सभी डीटेल्स और लाभार्थी के हेल्थ से जुड़ी हर एक डीटेल्स डिजिटल फॉर्मेट में स्टोर होगी।
- चिकित्सक लाभार्थी की स्वीकृति के बाद उसकी डीटेल्स का डाटा चेक कर सकेगा।
- अब उपचार से जुड़े पेपर्स के खोने का डर भी नहीं रहता है।
- यह कर देशभर के हेल्थ सिस्टम की क्वालिटी ज्यादा अच्छी कर रहा है।
लिंक करने की जानकारी
- आयुष्मान भारत कार्ड डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड की तरह ही होता है। इसको बनाने में आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर, डीएल लाइसेंस की जरूरत होगी।
- सबसे पहले तो आप ऑफिसियल आईडी के वेबपोर्टल abha.abdm.gov.in को ओपन करें।
- फिर “Create ABHA Number” के ऑप्शन हो चुने।
- फिर आप कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।