देशभर के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के गुड न्यूज मिल रही है। त्योहारी सीजन में दुबारा कर्मचारी और पेंशनर्स को सरकार गिफ्ट देने की तैयारी में है। सूत्रों से न्यूज मिल रही है कि सरकार की तरफ से सितंबर में महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) की दर संशोधित की जाने वाली है।
और फिर मिलने वाला DA 50 से बढ़कर 53 फीसदी मिलेगा। यह सैलरी और पेंशन में बड़ी वृद्धि लाएगा किंतु अभी तक इस मामले में कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नही आई है।
साल में 2 बार DA/ DR संशोधन होंगे
भारत सरकार की तरफ से एक साल में 2 मौकों पर (जनवरी और जुलाई) कर्मियों-पेंशनर्स को DA/ DR की संशोधित दरों का फायदा मिलता है। यह वृद्धि AICPI सूचकांक की छमाही आंकड़ों पर डिपेंड होता है। इसी साल के जनवरी माह में 4 फीसदी DA वृद्धि हुई थी और इसका जानकारी मार्च में दी गई थी। तब DA 46 फीसदी से बढ़कर 50 फीसदी पहुंचा था।
सितंबर में 3% DA वृद्धि की उम्मीद
इस समय पर कर्मियों को 50 फीसदी DA का फायर मिलता है और आशंका है कि अब 3 फीसदी DA बढ़ सकता है। इसके बाद DA की दर 50 से 53% पहुंच जाएगी। अब जनवरी से जून 2024 तक के AICPI सूचकांक के अंको को देखे तो अखिल भारतीय CPI-IW अंक 141.5 पर पहुंचा है। इस प्रपोजल को 18 या 25 सितंबर में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की मीटिंग में रखेंगे। इसमें स्वीकृति मिल जानें पर वित्त विभाग से आदेश दिए जाने है। वृद्धि के बाद जुलाई अगस्त का एरियर भी दिया जायेगा।
सातवे वेतन आयोग में महंगाई भत्ते का फॉर्मूला
- केंद्रीय कर्मचारियों का DA कैलकुलेशन : ((AICPI का औसत (वर्ष 2001 पर आधारित = 100) बीते 12 माह में – 115.76)/ 115.76) x 100।
- पब्लिक सेक्टर के कर्मियों का DA कैलकुलेशन : ((AICPI का औसत (वर्ष 2001 पर आधारित = 100) बीते 3 माह के लिए – 126.33)/ 126.33) x 100।
53% बढ़ने पर DA में बढ़ोत्तरी
इस समय पर किसी कर्मी का मूल वेतन 55,200 रुपए है तब वो 27,600 रुपए DA पाएगा। DA के 53% हो जाने पर कर्मी को 29,256 रुपए का DA दिया जाएगा। यदि कर्मचारी का मूल वेतन 30 हजार रुपए हो तो उसको 15 हजार रुपए का DA मिलता है। अब 53 फीसदी DA हो जाने पर 16,900 रुपए का महंगाई भत्ता मिलेगा।
यदि किसी पेंशनर्स की मूल पेंशन 25 हजार रुपए हो तो 50 फीसदी के मुताबिक DR के रूप में 12,500 रुपए मिल रहे है। DR के 53 फीसदी होने पर 13,250 रुपए मिल जाएंगे।