फ्री आधार कार्ड अपडेट करने का आखिरी मौका, बस सिर्फ इतने दिन ही बाकी रह गए

Free Aadhaar Update आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। इसके बाद अपडेट के लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा। आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करने की सुविधा UIDAI द्वारा दी जा रही है, लेकिन कुछ अपडेट्स के लिए आधार सेंटर जाना आवश्यक है।

By allstaffnews@admin
Updated on
free-aadhaar-update-deadline-ends-on-14-september-this-months-know-its-process-here

आज के दौर में आधार कार्ड नागरिकों के लिए पहचान का सर्वाधिक अहम डॉक्यूमेंट्स माना जाता है। बैंक अकाउंट ओपन करना हो, अपने बच्चे को एडमिशन दिलवाना हो या सरकार की स्कीम का फायदा लेना हो तो आधार कार्ड एकदम ही जरूरी दस्तावेज रहता है। आधार कार्ड के मामले में इसकी डीटेल्स को अपडेट कर लेने की सर्विस UIDAI की तरफ से मुफ्त दी जा रही है।

किंतु निःशुल्क आधार कार्ड अपडेट करने की आखिरी तारीख भी इसी माह में समाप्त हो रही है। अब जो भी लोग अपने आधार कार्ड को अपडेट न करवा पाए हो तो वो इस काम को जल्दी से करवा लें। आखिरी तारीख के बाद ये काम करने पर फीस देनी होगी।

फ्री आधार अपडेट करे 14 सितंबर तक

यूआईडीएआइ की तरफ से करीब 10 वर्ष से आधार कार्ड को निःशुल्क अपडेट करने का फायदा दिया जा रहा है। इस काम को करने की आखिरी तारीख भी काफी बार आगे बढ़ चुकी है। इससे पूर्व में आखिरी तारीख को 14 मार्च से 14 जून 2024 किया गया और फिर इसको दुबारा बढ़ाकर 14 सितंबर कर दिया गया। इस हिसाब से अब मात्र 12 दिनों का ही समय शेष रह गया है। फिर इसके बाद आधार अपडेट करने में फीस चुकानी होगी।

Latest Newsayushman-bharat-yojana-5-members-in-a-family-then-how-many-people-will-get-ayushman-card

एक परिवार के कितने लोग आयुष्मान योजना का लाभ ले सकेंगे, ऑनलाइन अप्लाई करने की जानकारी देखे

अंतिम तारीख के बाद इतने पैसे देने होंगे

इस बाद को अच्छे से जान ले कि UIDAI की इस आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तिथि के बाद इस काम में पैसे देने की जरूरत पड़ेगी। अभी UIDAI की तरफ से ये काम एकदम फ्री है किंतु बाद में इसी काम में 50 रुपए तक देने होंगे। फ्री आधार अपडेट करने में myAdhaar पोर्टल पर जाना होगा।

आधार कार्ड को ऑनलाइन अपडेट करना

  • सबसे पहले आपने UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉगिन होना है।
  • होम पेज में myAdhaar पोर्टल पर जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए OTP की मदद से लॉगिन करना है।
  • अब अपनी जानकारियों को अच्छे चेक करके सब कुछ ठीक पाए जाने पर सही वाले बॉक्स को टिक करना है।
  • डेमोग्राफिक डीटेल्स सही न होने पर ड्रॉप डाउन मेनू से पहचान के डॉक्यूमेंट्स को चुनकर दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • इन डॉक्यूमेंट्स को jpeg, png और pdf फॉर्म में अपलोड कर सकते है।

कुछ अपडेट में सेंटर जाना होगा

आधार सेंटर में जाने के बाद आधार कार्ड में कोई अपडेट करने को तय फीस देनी होगी। यहां पर जान ले कि काफी सारे ऐसे भी अपडेट है जोकि घर से नही होंगे और इस काम को करने में आधार सेंटर जाना जरूरी होगा। जैसे कार्ड धारक के आइरिस या बायोमेट्रिक को अपडेट करने में सेंटर जाना जरूरी होगा।

Latest Newsgovt-employee-salary-delay-himachal-pradesh-economic-crisis-in-state

कर्ज के ब्याज की वजह से सरकार सैलरी और पेंशन नहीं दे पा रही है, हिमाचल में आर्थिक संकट की मामला जाने

Leave a Comment