[rank_math_breadcrumb]

गणेश चतुर्थी के बाद कर्मचारियों-पेंशनभोगियो को बड़ा तोहफा, DA वृद्धि के बाद इतनी सैलरी बढ़ेगी

DA Hike Update: केंद्र सरकार जल्द ही कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3-4% की वृद्धि की घोषणा कर सकती है। यह वृद्धि सितंबर 2024 के अंत तक होने की संभावना है, जो जुलाई 2024 से लागू होगी।

By allstaffnews@admin
Updated on
employees-pensioners-will-get-gift-on-25-sep-da-hike-again-payment-of-arrears

देश के 1 करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियो को गुड़ न्यूज मिलने वाली है चूंकि उनका DA/ DR का इंतजार खत्म होने वाला है। नई खबरों के अनुसार, केंद्र सरकार गणेश चतुर्थी के बाद कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दर में बड़ोत्तरी की घोषणा कर सकती है।

सूत्रों से खबर आ रही है कि सरकार सितंबर के तीसरे सप्ताह में सातवे वेतन आयोग के अंतर्गत 3 से 4 फीसदी DA बढ़ोत्तरी के आदेश दे सकती है। अब नवरात्रि से पहले सितंबर के आखिरी तक इसका ऐलान हो सकता है। नई दर जुलाई 2024 से में होगी और जुलाई अगस्त का एरियर भी आएगा।

साल में 2 बार DA वृद्धि

सामान्यतया सरकार की तरफ से एक वर्ष में 2 बार DA/DR में वृद्धि की जाती है। यह वृद्धि AICPI सूचकांक के छमाही रिकॉर्ड पर डिपेंड करती है। ये वृद्धि जनवरी और जुलाई में दी जाती है और इसकी घोषणा फरवरी मार्च और सितंबर अक्टूबर में हो जाती है। इस साल जनवरी में 4 फीसदी DA वृद्धि हुए थी जिसके आदेश मार्च में आए थे। अब जुलाई 2024 में नए DA बढ़ोत्तरी होनी है जिसका ऐलान सितंबर में हो सकता है।

Latest Newsdearness-allowance-hike-for-central-government-employees

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारको को गुड न्यूज, महंगाई भत्ता (DA) बढ़ेगा और एरियर के साथ आएगा वेतन-पेंशन

3 से 4 फीसदी DA वृद्धि के अनुमान

इस समय पर सरकारी कर्मियों को 50 फीसदी DA की सुविधा मिल रही है। अनुमानों के मुताबिक, जुलाई 2024 से 3 फीसदी DA वृद्धि मिल सकती है और ऐसे DA की दर 50 से 53 फीसदी पहुंचेगी। इस अनुमान को इसी वर्ष जनवरी से जून तक के AICPI सूचकांक के 141.5 प्वाइंट तक आने पर लगा रहे है।

अब जून 2024 में DA का आंकड़ा 53.36 फीसदी तक आया है तो दशमलव के बाद की डिजिट नही लेंगे। अबकी बार DA में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी की आशा है। उम्मीदों के मुताबिक, यह वृद्धि का प्रपोजल केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की मीटिंग में रखा जाएगा। यहां से स्वीकृत हो जाने पर वित्त विभाग DA वृद्धि के आदेशों को देंगे।

DA के 53% होने पर सैलरी का हिसाब

  • केंद्रीय कर्मियों के लिए DA = ((AICPI का औसत (साल 2001 आधारित = 100) बीते 12 माह में – 115.76)/ 115.76) x 100।
  • पब्लिक सेक्टर के कर्मियों का DA% = ((AICPI का औसत (वर्ष 2001 पर आधारित = 100) बीते 3 माह में – 126.33)/ 126.33) x 100।
  • केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) मिलेगा वही पेंशनर्स महंगाई राहत (DR) मिलेगा ।
  • इस समय पर कर्मियों का मूल वेतन 55,200 रुपए है तो उसको 27,600 रुपए DA देते है। DA के 53% होने पर यह कर्मी 29,256 रुपए DA पायेगा।
  • कर्मी का मूल वेतन 30 हजार रुपए होने पर उसको 15 हजार रुपए DA मिलेगा वही 53 फीसदी हो जाने पर 16,900 रुपए का DA मिल जाएगा।
  • याई कोई पेंशनर 25 हजार रुपए की मूल पेंशन ले रहा हो तो 50 फीसदी के अनुसार वो 12,500 रुपए DR पाएगा। यदि यह DR 53 फीसदी हो तो उसको 13,250 रुपए मिल जाएंगे।

Latest Newsnps-employees-and-officers-get-da-gift-before-diwali

DA Hike: NPS कर्मियों व अफसरों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले ही डीए का तोहफा, जारी हुआ ऑफिस मेमो

Leave a Comment