UPS पेंशन योजना के बाद केंद्र सरकार के कर्मियों को इस माह में दूसरी अच्छी खबर मिलने की संभावना है। इस बार केंद्र सरकार कर्मियों के DA में वृद्धि कर सकती है। सितंबर के आखिरी हफ्ते में इसकी घोषणा हो सकती है।
DA वृद्धि की घोषणा
खबरे है कि सरकार की तरफ से हरियाणा में विधानसभा इलेक्शन की डेट के आसपास ही DA में बढ़ोत्तरी की घोषणा हो सकती है। यह एक्शन 5 अक्टूबर में होंगे है और पुराने समय हो देखे तो DA में वृद्धि की घोषणा दिवाली के एक हफ्ते पूर्व या पखवाड़ा में होती थी।
अनुमानित DA वृद्धि
इसके बाद देशभर के करोड़ से ज्यादा कर्मियों और पेंशनभोगियो को 4 फीसदी DA वृद्धि का फायदा होगा। सूत्रों की माने तो कर्मियों को 3 से 4 फीसदी DA वृद्धि मिल सकती है। इससे केंद्रीय कर्मी और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी। अगर हरियाणा के विधानसभा इलेक्शन अक्टूबर के शुरू में नहीं होते है तो DA वृद्धि का ऐलान अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में होने की संभावना है।
पिछली बार मार्च में बढ़ा था DA
अगर पिछली DA/ DR वृद्धि की बात करें तो यह केंद्र सरकार की तरफ से मार्च 2024 में मिला था। इसे बाद बेसिक सैलरी 50 फीसदी हो गई थी और पेंशनभोगियो को DR पर 4 फीसदी वृद्धि मिल थी। केंद्र सरकार की तरफ से अधिकतर दिवाली के मौके पर DA वृद्धि की घोषणा होती है। जनवरी टर्म के मामले में DA वृद्धि की घोषणा मार्च में होली पर होती है।
DA एरियर का भुगतान
यदि DA वृद्धि सितंबर के आखिर में होती है तो कर्मियों और पेंशनभोगी अक्टूबर माह के वेतन-पेंशन में वृद्धि पाएंगे। यानी कि कर्मियों को जुलाई से सितंबर के 3 माह का एरियर मिलेगा।
DA में न्यूनतम 3 फीसदी वृद्धि होगी
इस साल जुलाई से दिसंबर में केंद्रीय कर्मियों के DA में न्यूनतम 3 फीसदी की वृद्धि होने के अनुमान है। DA की वृद्धि AICPI को आधार बनाकर होती है। DA वृद्धि हो जाने से केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियो का वेतन बढ़ेगा। किंतु अभी तक इसमें कोई ऑफिसियल ऐलान नहीं हुआ है और जल्दी ही हो जाने की संभावनाएं है।
DA और DR का फर्क समझे
DA और DR के अंतर को भी समझ लेना जरूरी हो जाता है। DA यानी महंगाई भत्ता केंद्र सरकार अपने कर्मियों को प्रदान करती है तो पेंशनभोगियो को DR यानी महंगाई राहत का भुगतान होता है। इन दोनो के उद्देश्य महंगाई में राहत प्रदान करना है। सरकार की तरफ से एक साल में 2 बार DA/ DR में वृद्धि की जाती है जोकि जनवरी और जुलाई महीने के लिए होती है।