उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों को अच्छी न्यूज मिलने वाली है। देशभर में UPS के आने की खबरों के बीच यूपी सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) लेने का अवसर मिल रहा है। यह मौका केवल 28 मार्च 2005 से पूर्व में चुने गए पुलिसकर्मियों को ही मिल सकेगा। यूपी सरकार ने पुलिसकर्मियों की डिमांड को ध्यान में रखकर OPS के ऑप्शन को चुनने का अवसर दिया है। इस स्कीम में ऐसे पुलिसकर्मी को 31 अक्टूबर 2024 तक NPS की जगह OPS को चुनना है। इस बारे में DGP हेडक्वार्टर से निर्देश भी आ गए है।
OPS चुनने पर NPS से कटौती नहीं होगी
- आए निर्देशानुसार, यदि कोई कर्मी पुरानी पेंशन स्कीम का फायदा लेगा तो उसको 31 अक्टूबर 2024 तक DGP मुख्यालय से आए तय फॉर्मेट में अपने डीटेल्स को सबमिट करना है।
- OPS पेंशन को चुनने पर ये ऑप्शन आखिरी रहेगा जोकि दुबारा नहीं बदलेगा।
- OPS चुन लेने पर कर्मी के राष्ट्रीय पेंशन स्कीम के खाते को 30 जून 2025 से बंद कर देंगे। फिर NPS अकाउंट में जमा रकम को कर्मी के GPF अकाउंट में भेजा जाएगा।
- NPS में सरकार के अंशदान को प्रदेश के राज्यकोष में डाला जाना है।
रिटायर कर्मियो को भी फायदा होगा
यदि रिटायरमेंट ले चुके पुलिसकर्मी भी पुरानी पेंशन लेने को इच्छुक हो तो उनका NPS के अंतर्गत सरकारी अंशदान को ब्याज के साथ लौटाया जाएगा। इससे रिटायर पुलिसकर्मी का फायदा भी तय होगा। अगर कर्मी की आयु रिटायरमेंट बेनिफिट्स नियम 1961 के अंतर्गत कवर किए जाने की कंडीशन को पूरी करें। ऐसे में इस बारे में प्रशासनिक विभाग को मंजूरी के उपरांत जरूरी ऑर्डर ज्वाइनिंग प्राधिकारी 31 मई 2025 तक दे देंगे।
ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के फायदे
नए आदेशानुसार , यूपी में मार्च 2005 से पहले ज्वाइन हुए पुलिसकर्मियों के पास NPS की जगह पर OPS के ऑप्शन को चुनना का अवसर है। इस स्कीम के अंतर्गत फायदे लेने में 31 अक्टूबर तक ऑप्शन चुनना है। ऐसे में ओल्ड पेंशन स्कीम में आने पर मुख्य फायदे भी देखने चाहिए,
- इसमें सेवानिवर्त कर्मी को अनिवार्य पेंशन का अधिकार मिल जाता है।
- ये पेंशन सेवानिवृति के समय मिल रही बेसिक सैलरी का 50% होगी।
- एक कर्मी जिस मूल वेतन पर सर्विस पूरी करके रिटायर होगा, उसको आधा भाग पेंशन की तरफ से दे देंगे।
- OPS में रिटायरमेंट होने पर कर्मी को सर्विस करने वालो के जैसे ही निरंतर DA सहित दूसरे भत्तों के फायदे मिलते है।