केंद्र सरकार की तरफ से अपने कर्मियों को 7वे वेतन आयोग के तहत इस दीपावली से पहले ही गुड न्यूज मिलने वाली है। इसके बाद महंगाई भत्ता (DA) वृद्धि के साथ ही दूसरे वित्तीय फायदे भी कर्मियों को मिल सकेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के कर्मियों को इस प्रकार की राहत मिलने की आशंका है। केंद्र सरकार की तरफ से काफी अहम निर्णय लेने की तैयारी है जोकि कर्मियों को वेतन में अच्छा फायदा देने वाले होंगे।
महंगाई भत्ता 50 से 53 फीसदी होगा
इस समय पर केंद्रीय कर्मियों का महंगाई भत्ता (DA) 50 फीसदी है। सरकार की प्लानिंग में महंगाई भत्ते को 53 फीसदी तक करने की है मतलब 3 फीसदी की वृद्धि हो सकती है। सरकार का ये निर्णय कर्मियों के वेतन में काफी बढ़ोत्तरी करने वाला होगा। कर्मचारियों के संगठनों की तरह से भी काफी समय से फिटमेंट फैक्टर को सुधारने की डिमांड हो रही है जिस पर सरकार भी गंभीर हो रही है।
फिटमेंट फैक्टर बढ़ सकता है
वित्त विभाग के अफसर भी फिटमेंट फैक्टर मेंवरिधि की डिमांड कर रहे है। यदि सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाती है तो कर्मियों के वेतन में अच्छी वृद्धि देखने को मिलेगी। सरकार की तरफ से इसको लेकर दीपावली से पूर्व ही ऐलान हो सकता है। फिटमेंट फैक्टर की बात करें तो इसमें काफी समय पहले परिवर्तन किए गए थे तो अब भी इसको लेकर बदलाव की काफी संभावनाएं बन रही है।
हाउसिंग एडवांस में भी फायदे की उम्मीद
सरकार की तरफ से DA और फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि के साथ ही केंद्रीय कर्मियों को हाउसिंग बिल्डिंग एडवांस (HBA) में भी वृद्धि मिलने वाली है। इसके अंतर्गत गर्मियों को 34 माह के मूल वेतन को एडवांस इन देंगे जोकि सरकार की तरफ से काफी कम या बगैर ब्याज के मिलने वाला है। इस स्कीम से वो कर्मी फायदे में रहेंगे जोकि अपना मकान बनाने की तैयारी में है।
राज्य कर्मियों को भी राहत की उम्मीद
देशभर के केंद्र सरकार के कर्मियों के साथ ही प्रदेश सरकार के कर्मियों को भी DA और फिटमेंट फैक्टर में वृद्धि की उम्मीदें है। भारत सरकार का यह निर्णय प्रदेशों की सरकार पर भी दबाव बढ़ा रहा है और उनको भी ऐसे ही फायदे अपने कर्मियों को देने होंगे।
दिवाली से पहले बड़ा ऐलान संभव
फेस्टिवल सीजन के आसपास सरकार काफी तरीके की राहत वाली घोषणाओं को करने की तैयारी में है। 2 प्रदेश में आने वाले समय में इलेक्शन भी होने है और सरकार अपने निर्णय को जल्दी से ला सकती है। इस प्रकार से कर्मियों को दीवाली से पहले ही इसके फायदे मिल सकेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली ये घोषणा कर्मियों को जोश से भरने वाली है।