पीएम विश्वकर्मा योजना में सरकार से खास कारीगर ट्रेनिंग और पैसे की मदद पा सकेंगे, स्कीम की सभी डीटेल्स जाने

PM Vishwakarma Scheme: प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से पारंपरिक कारीगर और श्रमिकों को आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण मिलता है। पात्र लाभार्थियों में 18 प्रकार के कारीगर शामिल हैं, जैसे मोची, दर्जी, और राजमिस्त्री। योजना के तहत 500 रुपए प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता, 15,000 रुपए टूलकिट सहायता, और बिना गारंटी के 1-2 लाख रुपए का ऋण प्रदान किया जाता है।

By allstaffnews@admin
Updated on
PM-vishwakarma-eligibility-benefits-and-registration-process-2024

देशभर में जारी सरकार की स्कीम से एक बड़ी तादात में काफी नागरिक जुड़कर लाभान्वित हो रहे है। इसमें से काफी स्कीम प्रदेश सरकार की तरफ से से चल रही रही और काफी स्कीम केंद्र सरकार द्वारा चल रही है। प्रत्येक स्कीम की एक पात्रता लिस्ट भी होती है जिसमे पात्र होने वाले नागरिक स्कीम का फायदा ले पाते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना

ऐसी ही एक खास स्कीम केंद्र सरकार की तरफ से कार्यान्वित हो रही है जोकि पीएम विषकर्म कौशल सम्मान स्कीम है। यह शेम 18 परंपरागत व्यापार और इसके कर्ताओं को फायदा देने वाली है। किंतु क्या आपको पता है कि इस स्कीम से आपको जुड़ने का मौका मिल सकता है? और इस स्कीम में सरकार से मिलने वाले फायदे कौन से है? जिनको जानकारी नही हो तो वो आज के लेख को अंत तक ध्यान से पढ़े।

Latest NewsOROP-3 Pension Table: 01 जुलाई 2024 से प्रभावी, सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन तक के लिए लागू

OROP-3 Pension Table: 01 जुलाई 2024 से प्रभावी, सिपाही से लेकर सूबेदार मेजर, ऑनरेरी लेफ्टिनेंट और कैप्टन तक के लिए लागू

योजना के अंतर्गत पात्रताओं को जाने

अब जिनको भी पीएम विश्वकर्मा स्कीम से जुड़ने की इच्छा हो तो वो पहले यह जाने कि क्या वो स्कीम में तय की गई पात्रताओं को पूर्ण करते है? अब आपको नीचे के भाग में योजना के पात्र लाभर्थियों की लिस्ट को देखना है,

  • टिकरी, चटाई और झाड़ू निर्माता
  • मोची और जूते का निर्माण करने वाले श्रमिक
  • राजमिस्त्री
  • नाव बनाने वाले
  • मालाकार व्यक्ति
  • कपड़े धोने वाले और दर्जी
  • मछली का जाल बनाने वाले
  • ताले निर्माता
  • हथियार बनाने वाले
  • पत्थर तराशी करने वाले
  • हथौड़े और टूलकिट को बनाने वाले
  • सोने के काम करने वाले
  • गुड़िया/ खिलौना निर्माता कारीगर
  • बालो की कटिंग करने वाले
  • मूर्ति बनाने वाले है
  • लोहे का काम करने वाले
  • पत्थरों को फोड़ने वाले।

स्कीम से जुड़ने की जानकारी

  • यदि आप इस स्कीम में तय पात्रताओ को पूर्ण करने पर अप्लाई किया जा सकता है और इस प्रक्रिया को करने में स्थानीय जनसेवा केंद्र में जाने की जरूरत होगी।
  • केंद्र में जाने से डॉक्यूमेंट्स की जांच होने के साथ ही पात्रताओ की जांच भी होगी।
  • इसके बाद सभी कुछ सही होने पर अप्लाई कर सकते है।

लाभर्थियों को मिलने वाले फायदे

  • स्कीम से जुड़कर थोड़े दिनों का प्रशिक्षण भी मिलता है और इसके लिए आप 500 रुपए प्रतिदिन पाएंगे।
  • साथ ही संबंधित कार्य की टूलकिट खरीदने को सरकार से 15,000 रुपए भी मिलेंगे।
  • काम ब्याज दर और गारंटी के बगैर ही पहले 1,00,000 रुपए और फिर 2,00,000 रुपए का ऋण दिया जाएगा।

Latest News7th-pay-commission/

7वे वेतन आयोग पर केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से पहले मिलने वाले है ये सभी जबरदस्त फायदे

Leave a Comment