सरकार ने बजट में देश के बच्चो के लिए एक नई कोशिश को शुरू करने की घोषणा की थी। बच्चे के नाम से नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में इन्वेस्ट करने का ऑप्शन दिया था और एक नई स्कीम की भी घोषणा की थी। यह नई योजना है – NPS वात्सल्य स्कीम। केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 18 सितंबर में यह स्कीम शुरू भी कर दी है।
अब सभी पेरेंट्स उनके बच्चो का आने वाला कल सुरक्षित करने को पैसे डाल पाएंगे। लाभार्थी बच्चा बालिग (18 वर्ष) होगा तो ये NPS में स्वत ही बदल जाने वाली है। अब आपको भी इस बेहतरीन योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते है।
निवेश की जाने वाली रकम की जानकारी
अपने बच्चे के आने वाले कल को सेफ में ये योजना इन्वेस्टमेंट और पेंशन अंशदान को एक सरल ऑप्शन देती है। इस स्कीम के अंतर्गत वार्षिक आधार पर 1 हजार रुपए से इन्वेस्टमेंट की शुरुआत हो सकती है। इसके अलावा अपने हिसाब से जितनी अधिक रकम को इन्वेस्ट कर सकते है। योजना में जमा हो रही रकम पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलेगा जोकि बच्चे के भविष्य को और अधिक बड़ी रकम का फायदा देगा।
योजना में निवेश करने वाले लोग
NPS वात्सलय स्कीम को PFRDA की तरफ से कार्यान्वित किया जा रहा है और इसमें देशभर के माता पिता के साथ ही विदेशों में निवास कर रहे भारतीय (NRI) भी बिना दिक्कत के निवेश कर सकते है। एक नाबालिक बच्चे के कानूनन अभिभावक को भी योजना में निवेश करने की सुविधा मिलेगी। अगर जरूरी योग्यता की बात करें तो 18 वर्ष से कम उम्र का नाबालिक उम्मीदवार स्कीम में इन्वेस्ट कर सकेंगे अगर वो अपना वैलिड पैनकार्ड रखते है।
वात्सल्य स्कीम में शर्ते
इस स्कीम में निवेशक की गई रकम को 3 सालो के लोन इन समय के बाद अधिक से अधिक 3 बार निकालने की सुविधा मिलती है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, शिक्षा, घातक रोग और दिव्यंतता के मामले में 3 वर्ष के लॉक इन टाइमपीरियड होने पर अंशदान के 25 फीसदी तक की रकम को 3 बार निकालने की सुविधा है।
2.5 लाख रुपए से अधिक की रक्षा पर, रकम का 80 फीसदी खरीदारी में यूज कर्ण एम होता है और 20 फीअदशी को एक बार में निकाल सकते है। ऐसे ही 2.5 लाख या इससे कम की रकम को एकमुश्त निकाल सकेंगे।
वात्सल्य योजना में खाता खोलने की जानकारी
इच्छुक माता-पिता NPS वात्सल्य योजना के खाते को देश के मुख्य बैंको, भारतीय डाक, पेंशन फंड आदि में मौजूद पॉइंट्स ऑफ प्रेजेंस (POP) और ऑनलाइन प्लेटफार्म ई-एनपीएस के द्वारा ओपन कर सकेंगे। ICICI बैंक का कहना है कि NPS वात्सल्य के अंतर्गत किन्ही बच्चो के खाते का रजिस्ट्रेशन करके इस स्कीम को शुरू किया है।
नई ग्राहकों को उनके NPS वात्सल्य खाते को लेकर PRAN को भी दिया जा चुका है। इच्छुक लोग ऑनलाइन तरीके से अकाउंट ओपन करने को इस लिंक पर जा सकते है – app.camsnps.com/CRA/auth/enps/register?source=eNPS।