यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) पर निर्मला सीतारमण ने बड़ी बात कही, सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

UPS update: केंद्र सरकार 1 अप्रैल 2025 से यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लागू करेगी, जो पुरानी और नई पेंशन योजनाओं का मिश्रण है। UPS रिटायरमेंट के बाद तय पेंशन की गारंटी देती है और महंगाई राहत भी प्रदान करेगी, जबकि करदाताओं पर बोझ नहीं डालेगी।

By allstaffnews@admin
Updated on
ups-details-will-be-announced-soon-government-finalizing-scheme-central-government-employees

केंद्र सरकार की नई पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को अगले वर्ष 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। अभी सरकार पेंशन योजना की आधिकारिक शुरुआत से पहले इसको अंतिम फॉर्म प्रदान करने में लगी है। वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम नागाराजू कहते है कि सरकार शीघ्र ही UPS को अंतिम रूप देकर जारी कर देगी।

UPS की बड़ी बात तय पेंशन

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बच्चो के लिए NPS वात्सल्य स्कीम को लॉन्च करते हुए प्रोग्राम में बताया कि सरकार यूनिफेडेड पेंशन योजना (UPS) लेकर आ चुकी है जिससे केंद्रीय कर्मी को फायदा देगी। उनके मुताबिक, ये स्कीम साल 2025 की पहली अप्रैल शुरू होने वाली है। इस UPS पेंशन योजना में पुरानी पेंशन योजना और नई पेंशन योजना की हर एक अच्छी बात है और इसकी विशेषता है कि ये रिटायर होने पर कर्मी को तय पेंशन की गारंटी दे रही है जोकि OPS में थी। किंतु UPS में कुछ अन्य खासियत भी है।

महंगाई से मुक्ति देगी स्कीम

सीतारमण का कहना है कि UPS में केंद्रीय कर्मियो को रिटायर होने से पूर्व के 12 माह की बेसिक सैलरी का 50% पेंशन की तरफ से मिलता है। साथ ही UPS में महंगाई राहत (DR) भी महंगाई सूचकांक के अंतर्गत मिलने वाली है जोकि पेंशनभोगियों को महंगाई से जूझने में मदद देगा।

सरकारी खजाने पर बोझ नहीं आएगा

वित्त मंत्री के मुताबिक, यह यूनिफाइड पेंशन योजना सरकारी कर्मियों के फायदे को ध्यान में रख रही है किंतु इस पद पर रहकर मैं अपनी जिम्मेदारी के अनुसार यह बता रही हूं कि यह स्कीम करदाताओं के अधिकारों को भी ध्यान में रख रही है। इससे आने वाली नस्लों पर पेंशन को देने का मोटा बोझा नही पड़ने वाला है।

Latest Newscentral-government-employees-pensioners-pending-demand-to-government

केन्द्रिय कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के एरियर, FMA 5000, कम्युटेशन बहाली समेत 8 मांगो पर सरकार का रिएक्शन

सीतारणम कहती है कि एक वित्त मंत्री के रूप में वित्त दशा की देखरेख करने की मेरी जिम्मेदारी है किंतु ये भी मेरी जिम्मेदारी है कि मेरे द्वारा किया गया कोई भी कार्य भविष्य की पीढ़ियों को न भुगतना पड़े और करदाता पर भी बोझ न जाए।

UPS पर केंद्रीय मंत्रिमंडल की स्वीकृति

पीएम मोदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इसी साल 24 अगस्त के दिन सरकारी कर्मियों के लिए यह नई पेंशन योजना मतलब यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की लॉन्चिंग की घोषणा की गई। इस UPS स्कीम से देशभर के 23 लाख कर्मियों को लाभ मिलने वाला है और उनको निश्चित पेंशन मिल जायेगी जोकि NPS पेंशन योजना में नहीं थी।

Latest Newshigher-pension-supreme-court-minimum-pension-by-modi

हायर पेंशन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला और पीएम मोदी ने लालकिले से न्यूनतम पेंशन की घोषणा की

Leave a Comment