उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पेंशन बचाओ मंच, अटेवा बलिया और राज्य कर्मचारी महासंघ बलिया, श्रमिक समन्वय समिति बलिया सहित PWD के सभागार में जॉइंट मीटिंग का आयोजन 18 सितंबर में किया गया। इस मीटिंग में अटेवा/NMOPS के राष्ट्रध्यक्ष विजय कुमार बंधु की तरफ से देशभर के हर एक जिले में 26 सितंबर के दिन होने होने NPS/ UPS के विरोध में “पेंशन आक्रोश मार्च” को कामयाब करने और NPS/UPS की कमियों पर विस्तृत रूप से वार्ता हुई। इसके अलावा 26 सितंबर के दिन 2 बजे कलेक्ट्रेट ऑफिस में जमा होने के बाद बाइक पर जुलूस करने पर आम राय बन गई है।
UPS एक धोखा है
मिली खबरों के अनुसार इस मीटिंग में अटेवा (बलिया) के जिले संयोजक समीर कुमार पांडेय के द्वारा NPS/UPS की कमियों का बताने का काम हुआ। वो 26 सितंबर के दिन जिले में होने वाले आक्रोश मार्च को ऐतिहासिक रूप से सफल करने में जीके के प्रत्येक सम्माननीय संगठनों के मुख्य से भागीदारी करने का अनुरोध कर रहे थे। इस समय जिले के बड़े और शक्तिशाली सगठनों में इस प्रदर्शन को लेकर बहुत जोश भी दिखने लगा है। आयोजित हुई मीटिंग में प्रत्येक संगठन, परिषद और महासंघ के माननीय पदाधिकारियों की तरफ से इस होने वाले प्रोग्राम में अपनी तरफ से बेहतर करने ललक रही।
मीटिंग हो जाने पर बागी बलिया के प्रत्येक विभाग के कर्मियों को इस आक्रोश मार्च में भागीदारी करने को लेकर एक स्वर में आमंत्रण देने का काम हुआ। ये सभी एक ही साथ कह रहे है कि ये सरकार की UPS पेंशन स्कीम धोखा है और इसका विरोध करने वाला आक्रोश मार्च/ पेंशन आंदोलन सभी कर्मियों के फायदे में होने के साथ ही भविष्य की नस्लों का भी संग्राम है।
संगठनों के प्रमुखों का सहयोग मिला
इस मीटिंग में अविनाश उपाध्याय महामंत्री जिला श्रमिक समन्वय समिति, चंद्रशेखर यादव अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ/महामंत्री राक. महासंघ, अजय चौबे मंडल अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ, रंजय कुमार कार्यवाहक अध्यक्ष राक. महासंघ, राम निवास यादव अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी संघ, योगेंद्र नाथ पांडेय अध्यक्ष राकसं परिषद, हेमंत कुमार सिंह मंत्री राकसं परिषद, मुकेश सिंह डिविजनल सेक्रेटरी अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ, आनंद तिवारी उपाध्यक्ष विकास भवन कर्मचारी संघ,
प्रमोद कुमार सिंह अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, एचएन दुबे अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महासंघ, धनंजय चौबे अध्यक्ष एक्स-रे संघ, श्याम नारायण सिंह अध्यक्ष प्रयोगशाला सहायक संघ, दूधनाथ मंत्री आर्युवेदिक संघ, लाल साहब यादव अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, राज कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष एकजुट, रविन्द्र तिवारी अध्यक्ष नलकूप कर्मचारी संघ, सतेंद्र सिंह (Satyendra Singh) अध्यक्ष पशुपालन विभाग, विक्रम यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ, विनय सिंह कोषाध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ, मुबारक हुसैन, लक्ष्मण यादव आदि संगठन गणमान्यों की तरफ से काफी अच्छा समर्थन मिला।